14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1244 करोड़ की 14 बड़ी योजनाओं को मिली मंजूरी : डीएम

सीएम की प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं की स्थिति से डीएम ने कराया अवगत

नवादा कार्यालय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं के अलावा जिले में चल रही 1244 करोड़ की 14 बड़ी योजनाओं के लिए मंत्रिमंडल व प्रशासनिक मंजूरी मिल गयी है. इन योजनाओं पर तेजी से काम शुरू हो रहा है. उक्त बातों की जानकारी डीएम रवि प्रकाश ने प्रेसवार्ता में दी. रविवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान डीएम बताया कि 10 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा जिले की जरूरतों के अनुरूप की गयी सभी घोषणाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए रिकाॅर्ड समय में स्वीकृति दे दी गयी है. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने नवादा जिले के लिए कुल 14 घोषणाएं की थीं. इन सभी योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति सक्षम प्राधिकार द्वारा दे दी गयी है. डीएम ने बताया कि इन योजनाओं में कुल 1244 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. शीघ्र ही इन योजनाओं का क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया जायेगा. 54.8287 करोड़ से होगा सकरी नदी पर पुल निर्माण जिले के रोह व गोविंदपुर के बीच बहने वाली सकरी नदी पर पुल का निर्माण कार्य होगाा. इसके लिए कुल लागत 54.8287 करोड़ की राशि 25 फरवरी को मंत्री परिषद की बैठक में स्वीकृत की गयी. इस पुल की लंबाई 600 मीटर व चौड़ाई 12 मीटर होगी. इसके साथ ही 850 मीटर संपर्क पथ व 250 मीटर पहुंच पथ का निर्माण भी कराया जायेगा. हिसुआ, नवादा व जमुई पथ पर बाइपास और रेल ओवरब्रिज का निर्माण होगा हिसुआ-नवादा-जमुई राज्य उच्च पथ (स्टेट हाइवे-08) पर नवादा बाइपास और इसमें आरओबी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य किया जायेगा. इसके लिए 181.962 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी. इस रोड की कुल लंबाई 9.2 किलोमीटर व चौड़ाई 11 मीटर होगी. यह एनएच-20, नहर पर से कादिरगंज सकरी नदी तक बनाया जायेगा. इस अंतर्गत सादीपुर के पास आरओबी का निर्माण भी किया जायेगा. इससे नवादा शहर में लगने वाले जाम की समस्या से आमजनों को निजात मिलेगी. पटना के कला भवन की तर्ज पर बनेगा अटल कला भवन जिले के सदर प्रखंड में नूतन नवादा बुधौल में बहुउद्देशीय ऑडोटोरियम अटल कला भवन का निर्माण होगा. इसकी कुल लागत 19.73 करोड़ है. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार की ओर से 10 फरवरी को ही प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी. यहां विभिन्न प्रकार के गायन, वादन, नृत्य आदि कलाओं का भी प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. नया सब स्टेशन ग्रीड बनेगा पकरीबरावां प्रखंड के आमजनों को निर्बाध रूप से विद्युत की आपूर्ति उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पकरीबरावां प्रखंड के कचना मौजा में ग्रीड सब स्टेशन का निर्माण कार्य होगा. इसकी कुल लागत राशि 191.26 करोड़ है. यह राशि मंत्री परिषद की बैठक में स्वीकृत की गयी है. इससे पकरीबरावां के साथ रोह, कौआकोल इत्यादि प्रखंडों में निवास करने वाले आम नागरिकों को विद्युत आपूर्ति में सुधार होगा. रजौली में पांच एकड़ में बनेगा सरकारी डिग्री कॉलेज रजौली अनुमंडल में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जायेगी. इसमें एडमिन ब्लॉक एवं एकेडमिक ब्लॉक होंगे साथ ही सेमिनार रूम, योगा रूम, डिजिटल लैब, लाइब्रेरी इत्यादि का भी निर्माण किया जायेगा. डिग्री कॉलेज के निर्माण से उस क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने में काफी सहूलियत मिलेगी. इसकी कुल लागत 14.25 करोड़ रुपये है. पांच एकड़ भूमि में यह कॉलेज बनेगा. शहर के सभी 44 वार्डों में गंगाजल आपूर्ति का पानी पहुंचेगा नवादा नगर पर्षद के सभी 44 वार्डाें में अभी 17 वार्ड में गंगाजल की आपूर्ति होती है. शेष बचे 27 वार्ड में गंगाजल आपूर्ति के लिए कुल लागत राशि 200.61 करोड़ रुपये की स्वीकृति 25 फरवरी को मंत्री परिषद की बैठक में दी गयी. इसके अंतर्गत छूटे हुए व नवनिर्मित घरों तक बुडको द्वारा पेयजल पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. नया ब्लॉक कार्यालय बनेगा नवादा जिले में रजौली, हिसुआ, नरहट, गोविंदपुर, सिरदला व अकबरपुर प्रखंडों में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण की घोषणा की गयी. इसके पूरा होने से स्थानीय स्तर पर आमजनों व पदाधिकारियों को अपने कार्य में सुविधा होगी. स्थानीय प्रशासन को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी. एक कार्यालय बनाने में लगभग साढे 16 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसकी कुल लागत राशि 99.72 करोड़ रुपये है. रजौली औद्योगिक क्षेत्र का होगा विस्तार जिले के रजौली में 81.35 एकड़ सरकारी व 139.48 एकड़ रैयती भूमि का अर्जन कर औद्योगिक क्षेत्र का विकास किया जायेगा. इसकी कुल लागत राशि 31.24 करोड़ रूपये होगी. इसकी स्वीकृति मंत्री परिषद की बैठक में दी गयी. रजौली में औद्योगिक क्षेत्र का विकास होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. यह नवादा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. चयनित स्थल एनएच व नये बन रहे रेलवे लाइन के निकट है. इससे परिवहन सुविधा भी बेहतर होगी. रजौली में बनेगी बेहतर ड्रेनेज सिस्टम नगर पंचायत रजौली में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण कार्य होगा. इसकी कुल लागत 11.25 करोड़ रुपये है. नगर विकास एवं आवास विभाग ने 13 फरवरी को ही प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इसके अंतर्गत कुल 3.7 किलोमीटर आरसीसी ड्रेन, 05 बॉक्स क्लवर्ट, 04 स्क्रीन प्लेट व 07 स्लुइस गेट का निर्माण कराया जायेगा. इससे इस क्षेत्र में जलजमाव से निजात मिलेगी. सिटी सर्विलांस सिस्टम की होगी स्थापना नवादा शहर में सिटी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना होगी, जिसकी कुल लागत राशि 4.98 करोड़ रुपये है. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति 18 फरवरी को ही दे दी गयी है. इसके अंतर्गत कुल 37 स्थानों पर 123 बुलेट कैमरे, 04 पीटीजेड कैमरे व 10 एएनपीआर कैमरा स्थापित किये जायेंगे. साथ ही वीडियोवाल सहित कंट्रोल रूम बनेगा. यह विधि-व्यवस्था एवं अपराधिक घटनाओं के नियंत्रण में काफी कारगार सिद्ध होगी. मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण नवादा में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है. इसकी कुल लागत राशि 401.68 करोड़ रूपये है. इसकी स्वीकृति मंत्रीपरिषद की बैठक में दी गयी. इसके भूखंड क्षेत्रफल 20 एकड़ में है. 430 बेड वाले अस्पताल में मेडिकल कॉलेज में नामांकन की क्षमता 100 है. इसमें छात्र एवं प्रशिक्षु छात्रावास, फैकल्टी एवं अन्य स्टाफ रेसिडेंस, रोगी संबंधी आवास, विद्युत सब स्टेशन, सर्विस ब्लॉक मेडिकल उपकरण आदि की व्यवस्था रहेगी. यह पटना के बाद राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल होगा. रजौली में नये पुल का निर्माण ग्राम पंचायत रजौली पश्चिमी में रजौली शिवाला से डीह रजौली को जोड़ने के लिए धनार्जय नदी पर पुल का निर्माण होगा. इसकी कुल लागत राशि 7.76 करोड़ है. इसकी स्वीकृति 15 फरवरी को दे दी गयी है. नवादा जिले के रजौली प्रखंड के रजौली पश्चिमी में रजौली शिवाला से डीह रजौली को जोड़ने के लिए धनार्जय नदी पर पुल का निर्माण से स्थानीय लोगों के आवागमन में सुविधा होगी. नारदीगंज में बनेगा पुल नारदीगंज प्रखंड के पांचू विगहा व आदमपुर गांव के बीच तिलैया नदी पर पुल बनेगा. इसकी कुल लागत राशि 7.48 करोड़ रुपये हैं. इसकी स्वीकृति 15 फरवरी को दी गयी. नारदीगंज प्रखंड अन्तर्गत पांचू बिगहा व आदमपुर गांव के बीच तिलैया नदी पर पुल का निर्माण से स्थानीय लोगों को आवागमन की सुविधा होगी. गोविंदपुर में रोड चौडीकरण होगा जिले में गोविंदपुर से दर्शननाला (एसएच-103) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जायेगा. इसकी कुल लागत राशि 16.88 करोड़ रुपये हैं. इसकी स्वीकृति 25 फरवरी को दे दी गयी है. नवादा जिले में गोविंदपुर से दर्शननाला केचौड़ीकरण व मजबूतीकरण से स्थानीय लोगों को यातायात की सुविधा में सुगमता प्रदान होगी. इन परियोजनाओं को प्रगति यात्रा के दौरान घोषणा की गयी थी. रिकॉर्ड समय में उत्तर बिहार में 20 हजार करोड़ व दक्षिण बिहार में 30 हजार करोड़ कुल राज्यभर में 50 हजार करोड़ से अधिक राशि की परियोजनाओं की स्वीकृति दी गयी है. प्रेस वार्ता में डीडीसी प्रियंका रानी, एडीएम चंद्रशेखर आजाद, सीएस डॉ नीता अग्रवाल, निदेशक डीआरडीए, गोपनीय शाखा प्रभारी, प्रभारी डीपीआरओ अमरनाथ, खनिज विकास पदाधिकारी, डीईओ दिनेश चौधरी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता बुडको, डीपीओ शिक्षा विभाग, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रजौली, वरीय परियोजना अभियंता बिहार राज्य पुल निर्माण विभाग लिमिटेड बिहार शरीफ, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत रजौली के साथ-साथ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय के कर्मी शशि कुमार, रजनी कुमारी, कमलेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel