मेसकौर थाने में नये थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने किया योगदान प्रतिनिधि, मेसकौर. मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश पर बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का नवादा से दूसरे जिलों में स्थानांतरण किया गया है. जिले के करीब 24 थानाध्यक्षों के स्थानांतरण के बाद खाली पड़े थानों में करीब 26 पुलिस पदाधिकारियों को नयी जिम्मेदारी दी गयी है. इसी के अंतर्गत मेसकौर थाने की कमान कन्हैया कुमार एवं सीतामढ़ी थाने की कमान पप्पू शर्मा को मिली है. योगदान के बाद नये थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना, अपराधी घटनाओं पर रोक लगाने, असामाजिक तत्वों, अपराधियों एवं शराब व बालू माफियाओं पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करना जरूरी होगा. आमलोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जायेगा. बता दें कि थाना क्षेत्र में शराब व बालू माफिया पर नकेल कसना है, जो नये थानाध्यक्ष के लिए सबसे बड़ी चुनौती हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

