स्वास्थ्य विभाग गयाजी के आरडीडी ने किया मेसकौर सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण
प्रतिनिधि,
मेसकौर.
मेसकौर सामुदायिक केंद्र में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग गया जी के आरडीडी डॉ जयश्री मेसकौर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. उन्हें देखते ही अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान अस्पताल के सभी कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात रहे. आरडीडी ने सबसे पहले अस्पताल में लगे डिजिटल डिस्प्ले को देखा और उसमें अंकित ड्यूटी रोस्टर की भी जानकारी ली. उसके बाद अस्पताल में जनरल ओपीडी, दवा काउंटर, इमरजेंसी कक्ष, इमरजेंसी पुरुष, महिला भर्ती वार्ड, कक्ष में जाकर बारी-बारी से जायजा लिया. ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों से मरीजों के बारे में जानकारी ली.अफसरों को दिये जरूरी दिशा-निर्देश
स्वास्थ्य विभाग के आरडीडी डॉ जयश्री ने इधर-उधर भटक रहे मरीजों की परेशानियों को भी सुना और अधिकारियों को मरीजों की समस्याओं को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया. उसके बाद आरडीडी ने मरीज भर्ती वार्ड का भी निरीक्षण किया. डॉ जयश्री ने कहा कि वरीय पदाधिकारियों द्वारा पूर्व में भी अस्पताल का निरीक्षण किया गया था. पहले की अपेक्षा अस्पताल की व्यवस्थाओं व सुविधाओं में काफी सुधार हुआ है. इस दौरान मरीजों की कुछ परेशानियां देखी गयी हैं. उसे जल्द ही दूर करने का निर्देश दिया गया. आरडीडी ने कहा कि इसके अलावा जो भी कमियां हैं, सभी को जल्द सही करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया है. मौके पर चिकित्सा प्रभारी सुबीर कुमार डॉ शैलेंद्र चौधरी, बीएचएम मनोज कुमार सिन्हा, अकाउंटेंट कुंदन कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है