नवादा कार्यालय.
नगर थाना क्षेत्र स्थित गोपाल नगर निवासी राजेश पांडेय राज नामक युवक ने नगर थाना में अपनी मां के गले से सोने की चेन छिनतई की शिकायत दर्ज करायी. जिसमें युवक ने बताया कि उसकी मां शहर स्थित संकट मोचन मंदिर से पूजा कर घर लौट रही थी. इसी बीच एसबीआई के एडीबी शाखा के पास गली में अंधेरा और सुनसान पाकर एक उचक्के ने मां के गले से सोने की चेन छीनकर गलियों में फरार हो गया. मां ने घर आकर पूरी बात बतायी. इसके बाद युवक ने नगर थाना पहुंच कर शिकायत पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगायी. वहीं नगर थाने की पुलिस आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

