14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हत्या में केस दर्ज

नवादा न्यूज : मृतका के भाई ने लगाया हत्या का आरोप

नवादा न्यूज : मृतका के भाई ने लगाया हत्या का आरोप

हिसुआ.

प्रखंड की प्रोफेसर कॉलोनी में स्व सुरेंद्र सिंह की विवाहित बेटी प्रियंका सुमन उर्फ डॉली की लाश बरामदी के मामले में थाने में केस दर्ज किया गया. मृतका के भाई मनोज सिंह ने थाने में पति, सास, ससुर, देवर और देवरानी पर आरोप लगाकर कुल छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में नैहर से पैसा मांगकर लाने का दबाव लगातार बनाने की बात अंकित की गयी है. बार-बार पति से संबंध विच्छेद कर दिये जाने, ससुराल की संपत्ति से बेदखल कर दिये जाने आदि की प्रताड़ना दी जा रही थी. आवेदन में साफ आरोप लगाया गया है कि डॉली को पति सुधीर कुमार उर्फ मुन्ना, ससुर योगेंद्र प्रसाद शर्मा, देवर राज कुमार और मनीष कुमार, सास संजू देवी, देवरानी पम्मी कुमारी आदि ने लगातार प्रताड़ित किया और आखिरकार उन्होंने इसकी हत्या कर दी. हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे से लटका दिया और कमरे की कुंडी बंद कर दी.

फंदे से झुलता मिला था शव

बता दें कि बुधवार को हिसुआ की प्रोफेसर कॉलोनी में दो बच्चों की मां प्रियंका सुमन की लाश बंद कमरे में पायी गयी थी. बच्चे जब स्कूल से लौटे, तो खिड़की से शव को फंदे से झुलता पाया गया. पुलिस और एसएसएल की टीम के पहुंचने पर परिजनों ने पति पर हत्या कर देने का आरोप लगाया. पति फरार बताया गया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पति की गिरफ्तारी आदि के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें