फर्जी जमीन दिखाकर 70 लाख रुपये ठगी के मामले में धमौल के दंपती की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. जिसे देखते हुए सोमवार को महिला ने आत्म समर्पण कर दिया.जबकि उसका पति अब तक फरार है. बता दें कि अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने इश्तेहार भी चस्पा किया था. दरअसल धमौल बाजार निवासी रौशन कुमार गुप्ता व उसकी पत्नी मोनी कुमारी ने फर्जी जमीन दिखाकर 70 लाख रुपये की ठगी की थी. गया जी जिला मुख्यालय के माल गोदाम स्टेशन रोड निवासी प्रेम प्रकाश ने मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी. इसके बाद से पुलिस अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. अंततः मोनी कुमारी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. जबकि उसका पति अब तक फरार है. इधर, धमौल थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने बताया कि जल्द ही रौशन कुमार की भी गिरफ्तारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

