22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी सहयोग एवं भाईचारे के साथ होली मनाएं

Nawada News : होली एवं रमजान को लेकर बीडीओ की अध्यक्षता में मेसकौर थाना में हुई शांति समिति की बैठक

फोटो कैप्शन- बैठक में शामिल सदस्य प्रतिनिधि, मेसकौर मेसकौर थाना परिसर में बीडीओ पंकज कुमार, सीओ अभिनव राज एवं थानाध्यक्ष रुपेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. अधिकारियों ने आपसी सहयोग एवं भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की. बीडीओ पंकज कुमार ने कहा कि कोई ऐसा कार्य न करें जिससे दूसरे की भावना आहत हो. बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष ने कहा की होली पर्व के दौरान हुडदंग करने वालों के खिलाफ विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जायेगी. ट्रैक्टर,बस,ट्रक ऑटो,या किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अश्लील गीत बजाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. मेसकौर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार ने बारी-बारी से आये तमाम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, मुखिया और जनप्रतिनिधि से पंचायत की गतिविधियों के बारे में जानकारी ले शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने पर उनकी राय ली. मुस्लिम समाज के लोगों का रमजान का महीना चल रहा है. इस कारण बचाव करते हुए होली खेलने को कहा गया. दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर पर्व मनाये. अगर कहीं परेशानी समझ में आती हो, तो पुलिस को तुरंत सूचना दें. होली के पहले शराब को लेकर जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है. शराब बेचने व पीने वाली को चिह्नित कर के होली के पहले कार्रवाई कर दी जायेगी ताकि होली में विवाद पैदा न हो सके. बैठक में मेसकौर मुखिया रामानंद यादव, पूर्व प्रमुख प्रेमन यादव, पूर्व प्रमुख चंद्रदत्त यादव, बड़ोसर पंचायत पैक्स अध्यक्ष उमेश यादव समेत अन्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किये और सामूहिक रूप से सौहार्दपूर्ण होली मनाने का निर्णय लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel