27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भगवान बुद्ध ने दुनिया को दिया शांति का संदेश

बुद्ध पूर्णिमा पर मॉडर्न शैक्षणिक समूह की ओर से आयोजित हुआ कार्यक्रम

नवादा कार्यालय. भारत ने दुनिया को बुद्ध और उनका शांति संदेश दिया. भगवान बुद्ध का जन्म, बुद्ध को बुद्धत्व अर्थात ज्ञान एवं सम्बोधि व उनका परिनिर्वाण, ये तीनों कार्य का संयोग वैशाख माह के पूर्णिमा को ही हुआ था. उक्त बातें गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के विभागाध्यक्ष विजय कुमार ने मॉडर्न शैक्षणिक समूह की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षुओं से कहीं. विभागाध्यक्ष ने मुख्य रूप से उल्लेखित करते हुए वर्तमान परिदृष्य के बारे में प्रशिक्षुओं को बताते हुए कहा कि हिन्दुस्तान ने दुनिया को शांति एवं सौहार्द का संदेश दिया है. कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बुद्ध के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर किया. इसमें बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं ने भाग लेकर भगवान बुद्ध अमर रहें आदि के नारे लगाये. वहीं, मॉडर्न कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डीएलएड विभाग के विभागाध्यक्ष देवकांत साहू ने कहा कि भगवान बुद्ध ने अपने अनुयायियों को सदैव शांति, सद्भाव व प्रेम व भाईचारा का संदेश देकर दुनिया को एक साथ बिना किसी द्वेष के साथ आपसी प्रेम से रहने का सीख दी. दुनिया में बुद्ध पुर्णिमा का अपना विशेष स्थान बुद्ध पूर्णिमा के इस भव्य आयोजन के अवसर पर त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ रामनरेश झा ने अपने सम्बोधन में प्रशिक्षुओं को भगवान बुद्ध के जीवनदर्शन को आत्मसात करते हुए उन्हें आदर्श मानकर चलने का संदेश दिया. प्राचार्य डॉ रामनरेश झा ने आगे कहा कि दुनिया में शांति के संदेश के कारण बुद्ध पूर्णिमा के दिवस का अपना विशेष महत्व है और यही कारण बुद्ध पूर्णिमा भारत समेत श्रीलंका, नेपाल, सिंगापुर, वियतनाम, थाईलैण्ड, जापान, कम्बोडिया, चीन, सहित कई देशों में काफी धूमधाम से मनाया जाता है. मौके पर मॉडर्न कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन के प्राचार्य मनिराम, प्रो भोला भूषण सिंह, प्रो विवेक आजाद, प्रो राजितराम यादव, प्रो रविचंद्र राय, प्रो धर्मराज गौड़, सुभाष कुमार, त्रिवेणी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के डॉ नवेंदु धीरज, प्रो मनीष कुमार, प्रो रामप्यारे यादव, गनौरी रामकली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के डॉ रीता नंदन, जूली कुमारी, मनोज कुमार सिंह, प्रो रंजन कुमार, सुमित कुमार, मुकुंद झा, मनीश रंजन, प्रतीक कुमार, असिया परवीन, आदिबा परवीन समेत दर्जनों कर्मी व उपस्थित सैकड़ों प्रशिक्षुओं ने भगवान बुद्ध को अपना श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम में भाग लेकर भगवान बुद्ध को याद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel