वाहनों से नशे में 13 शराबी भी धराये
प्रतिनिधि, रजौली.
थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के समीप से उत्पाद बलों ने 12 लीटर चुलाई शराब के साथ एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया है. साथ ही विभिन्न यात्री व निजी वाहनों से शराब पीकर सफर कर रहे 13 लोगों को हिरासत में लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि बिहार मद्य निषेध को लेकर समेकित जांच चौकी पर एसआइ प्रवीण कुमार के द्वारा उत्पाद बलों के सहयोग से झारखंड की ओर से आने वाले प्रत्येक वाहनों की सघन जांच की जाती है. साथ ही आसपास के क्षेत्रों में शराब निर्माण, परिवहन, भंडारण, बिक्री व सेवन के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी बीच गुुप्त सूूचना के आधार पर बीते गुरुवार की संध्या अनुमंडल कार्यालय के समीप से एक संदिग्ध बाइक सवार को जांच के लिए रोका गया. उत्पाद एसआइ प्रवीण कुमार ने जांच के क्रम में हीरो होंडा बाइक संख्या बीआर 27 के 8156 की डिक्की में रखे प्लास्टिक की थैली में बंद 12 लीटर चुलाई शराब को बरामद किया गया. साथ ही बाइक सवार युवक हरदिया के जांचपुर गांव निवासी राजेंद्र राजवंशी के पुत्र नवनीत कुमार को गिरफ्तार किया गया. जब्त शराब व बाइक के अलावे गिरफ्तार युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वहीं, दूसरी ओर शराब पीकर बिहार प्रवेश करने वाले कुल 13 लोगों को गुरुवार की देर शाम से लेकर शुक्रवार की सुबह तक हिरासत में लिया गया. सभी शराबियों के शराब पीये होने की पुष्टि ब्रेथ एनलाइजर मशीन से की गयी. सभी शराबियों को शुक्रवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां सभी ने जुर्माना राशि वसूल कर छोड़ दिया गया. शराब के साथ गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

