गोविंदपुर. थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव निवासी सौदागर यादव के 25 वर्षीय पुत्र रंजीत उर्फ मसूदन यादव की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब रंजीत उर्फ मसूदन यादव अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए बाइक से अपने ससुराल जा रहा था. हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. मृतक की पत्नी माता-पिता व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घर का माहौल पूरी तरह मातम में बदल गया है. जानकारी के अनुसार, रंजीत उर्फ मसूदन यादव ट्रक चालक था. कुछ समय से बाहर रहकर वाहन चलाने का काम करता था. बीते रविवार को वह छुट्टी लेकर अपने गांव सरकंडा आया था. उसी दिन वह अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने के उद्देश्य से बाइक से अपने ससुराल रोह थाना क्षेत्र के अनैला बारा गांव जा रहा था. लेकिन, दुर्भाग्यवश रास्ते में रोह थाना क्षेत्र के कटैया मोड़ के पास अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक बिजली के पोल से जा टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद वहां मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद रोह थाना को सूचित किया गया. रोह थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि रविवार रात लगभग 8 बजे घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा दिया गया. अगले दिन सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक के अंतिम संस्कार के लिए सरकंडा गांव लाया गया और लगभग 11 बजे दिन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मृतक की शादी हाल ही में हुई थी जो अभी उसके मात्र डेढ़ वर्ष की एक पुत्री है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

