Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण का काम जारी है. इसको लेकर विभाग सक्रिय है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आम जनता के लिए राजस्व से जुड़ी सेवाओं को आसान और सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. विभाग ने यह फैसला किया है कि सभी सीएससी के माध्यम से ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इन सेवाओं के तहत जमीन संबंधी डॉक्यूमेंट्स की जांच, दाखिल-खारिज, भू-मापी, एलपीसी प्राप्ति, परिमार्जन आवेदन आदि सेवाओं के लिए अब आम लोग सीधे सीएससी के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे.
सेवाओं के लिए निर्धारित सेवा शुल्क-
- पंजी 02 देखने के लिए 10 रुपए प्रति जमाबंदी
- पंजी 02 व लगान भुगतान 20 रुपए प्रति जमाबंदी और भुगतेय लगान की राशि
- दाखिल-खारिज आवेदन 40 रुपए प्रति आवेदन और डॉक्यूमेंट्स की अपलोडिंग के लिए 0.50 पैसे प्रति पेज
- एलपीसी के लिये आवेदन के बदले 30 रुपए प्रति आवेदन
- एसएमएस अलर्ट सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 रुपए प्रति जमाबंदी
- भू-अभिलेख पोर्टल से अभिप्रमाणित प्रति प्राप्ति के लिए 20 रुपए प्रति डॉक्यूमेंट.
- परिमार्जन के लिए आवेदन कराने पर 30 रुपए प्रति आवेदन और स्कैनिंग शुल्क अलग से
- भू-मापी के लिए आवेदन कराने पर 40 रुपए प्रति आवेदन
- राजस्व न्यायालय में वाद दायर करने के लिए 40 रुपए प्रति आवेदन
200 स्क्वार फीट जगह देने की बात
इस सेवा का लाभ जिले के किसी भी सीएससी में जाकर ले सकते हैं. वैसे, अंचल में भी एक सीएससी स्थापित किया जा रहा है ताकि अतिरिक्त सुविधा प्रदान की जा सके. इसके लिए नवादा के जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया है. प्रत्येक अंचल कार्यालय में सीएससी की स्थापना के लिए कम से कम 200 वर्गफीट की जगह उपलब्ध कराने की बात कही गई है.