प्रतिनिधि, पकरीबरावां
प्रखंड मुख्यालय पकरीबरावां स्थित डाक बंगला परिसर में शनिवार को नाई समाज के पंचायतों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा ने की. इसमें दूर-दराज़ से आए सदस्यों ने भी भाग लिया. बैठक में 20 सितंबर को पटना के बापू सभागार में होने वाले महासम्मेलन में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया. पंचायत स्तर पर सक्रिय सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी गयी. बैठक को संबोधित करते हुए ढोढ़ा पंचायत के उपमुखिया ब्रह्मानंद शर्मा ने कहा कि समाज को राजनीतिक भागीदारी में लगातार उपेक्षित किया जा रहा है, जबकि सभी राजनीतिक दलों में समाज को उचित हिस्सेदारी मिलनी चाहिए. वहीं, प्रखंड उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा कि गरीब तबके पर हो रहे अत्याचार असहनीय हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि महासम्मेलन में भारी संख्या में पटना पहुंचकर अपनी ताकत का एहसास कराना होगा. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर, विनोद ठाकुर, उकौड़ा पंचायत के सरपंच देवनंदन शर्मा, मनोज शर्मा, कारू ठाकुर, गोपाल शर्मा, राजकुमार शर्मा, सुधीर शर्मा, सहदेव शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

