31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला में खर्च के अनुकूल उर्वरक की होगी उपलब्धता

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक

फोटो कैप्शन- बैठक में शामिल डीएम व अन्य अधिकारी

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय उर्वरक निगरानी समिति की समीक्षा बैठक डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई. बैठक में आगामी खरीफ मौसम को ध्यान में रखते हुए प्रखंड स्तर पर विभिन्न फसलों के अनुसार उर्वरकों की अनुमानित खपत एवं आवश्यकता का आकलन कर उसकी समीक्षा की गयी. समिति ने उर्वरकों की समय पर आपूर्ति एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया, जिससे किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. बैठक में समीक्षा की गयी कि जिला स्तर से प्राप्त उर्वरकों का वितरण प्रखंड के विभिन्न खुदरा उर्वरक विक्रेताओं के माध्यम से पारदर्शी तरीके से किसानों तक हो रहा है या नहीं. इस प्रक्रिया में टैब पॉश मशीन के माध्यम से वितरण की निगरानी की गयी. साथ ही उर्वरकों के निर्धारित विक्रय मूल्य, वितरण व्यवस्था एवं गुणवत्ता पर सतत निगरानी बनाये रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. डीएम ने निर्देश दिया कि किसानों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उर्वरक उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाये.

लक्ष्य का दिया गया ब्यौरा

जिला कृषि पदाधिकारी ने खरीफ वर्ष 2025-26 में विभिन्न फसलों के लक्ष्य के अनुसार उर्वरकों की आवश्यकता के बारे में बताया. नवादा जिले में कुल 182 पंचायतों में यूरिया- 19500, डीएपी- 3500, एनपीके- 4000, एमओपी- 500 एवं एसएसपी- 2000 मीट्रिक टन की आवश्यकता है. खरीफ 2025 के लिए एक अप्रैल 2025 से 19 मई 2025 तक यूरिया- 2766.51, डीएपी- 100, एनपीके एवं एपीएस- 390.5, एसएसपी- 35 मीट्रिक टन की प्राप्ति हुई. उर्वरक की कुल उपलब्धता के बारे में बताया गया कि यूरिया- 4947.373, डीएपी- 411.4, एनपीके एवं एपीएस- 785.66, एमओपी- 131.3 एवं एसएसपी- 1125.875 है. खुदरा उर्वरक विक्रेता की संख्या सभी प्रखंडों में 785 व पैक्स की संख्या 24 हैं. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधि व खुदरा विक्रेता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel