22.8 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

मतदाता पुनरीक्षण में बीएलओ से करें रिसिविंग की मांग

राजद के प्रखंड अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक

राजद के प्रखंड अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक

प्रतिनिधि, नवादा, अकबरपुर.

बिहार में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में प्रदेश से आये पदाधिकारी गौतम कपूर चंद्रवंशी की अध्यक्षता में सभी प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष तथा राजद के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई. पदाधिकारी गौतम कपूर चंद्रवंशी, किसान प्रकोष्ठ के महासचिव राजकुमार यादव, महिला राजद जिलाध्यक्ष रेणु सिंह ने कहा कि सरकार के इशारे पर निर्वाचन आयोग विशेष मतदाता पुनरीक्षण कर रहा है. सरकार से नियुक्त बीएलओ एनिमेशन फॉर्म की रिसीविंग भी मतदाताओं को नहीं देते हैं. मतदाता का फॉर्म अपलोड किया जा रहा है या नहीं किया जा रहा है, इसकी क्या गारंटी है. जब मतदाताओं के पास फाॅर्म जमा करने की कोई रिसीविंग नहीं है, तो वह कहीं अपील भी नहीं कर सकते हैं. बैठक में शामिल सिकंदर दास, ललकार सिंह, छोटे लाल यादव, अरविंद यादव के अलावे दल से जुड़े दर्जनभर कार्यकर्ता ने कहा कि सरकार के इशारे पर निर्वाचन आयोग मतदाता सूची से गरीबों का नाम हटाने की साजिश कर रहा है. राष्ट्रीय जनता दल सड़क से लेकर सदन तक इसके विरोध में है. मतदाता बचाओ अभियान के तहत राजद प्रदेश निर्देशित टीम के सदस्य सह अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष गौतम कपूर चंद्रवंशी के साथ में जिला महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रेणु सिंह ने प्रखंड अकबरपुर के हुड़राही पंचायत भवन में बीएलए व पंचायत अध्यक्षों, बूथ अध्यक्षों को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि गरीब मतदाताओं को सहयोग देकर मतदाता सूची में नाम शामिल कराएं. दूसरी टीम प्रदेश महासचिव वीरेंद्र गोप, जिला युवा प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव चंदन चौधरी, प्रखंड रोह और कौआकोल के कार्यक्रम में शामिल हुए. तीन सदस्यीय टीम के संयोजक अनुसूचित जाति जनजाति के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार साधु के साथ जिला अनुसूचित जाति जनजाति के जिलाध्यक्ष सीताराम सीताराम चौधरी, महिला प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव नीलम पासवान, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव पिंकी भारती, राजद नेत्री पूर्व जिला पार्षद प्रेमा चौधरी प्रखंड मेसकौर एवं सिरदला के कार्यक्रम में भाग लिये. मेसकौर में कार्यक्रम को राजद प्रखंड अध्यक्ष गणेश रविदास व प्रखंड सिरदला अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद ने संचालित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

IIM गुवाहाटी

IIM गुवाहाटी की स्थापना को मंजूरी मिलने से क्या होगा?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel