22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू

Nawada news. जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद कुमार ने बताया कि आवेदन की प्रकिया 29 जुलाई तक जारी रहेगी.

29 जुलाई तक भरा जायेगा इंट्रेंस फाॅर्म, दिसंबर में होगी जांच परीक्षा

प्रतिनिधि, अकबरपुर

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद कुमार ने बताया कि आवेदन की प्रकिया 29 जुलाई तक जारी रहेगी. सरकारी व सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को उनके माता-पिता नवोदय विद्यालय में प्रवेश दिलवाना चाहते हैं वे तय तिथि के अंदर नि:शुल्क रूप से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षको को भी बच्चों को इसके लिए प्रेरित करने को कहा गया है. परीक्षा में 75 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय से आनेवाले व 25 प्रतिशत शहरी क्षेत्र के तहत आनेवाले विद्यालय के बच्चों का रिजल्ट होने पर नामांकन दिया जाता है. आवेदन नवोदय विद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भरना है. 13 दिसंबर 2025 को परीक्षा की तारीख निर्धारित है. पांचवीं में पढ़ रहे बच्चे प्रवेश परीक्षा के हैं पात्र हैं, जो जिले के निवासी हैं ओर शैक्षणिक सत्र 2025-26 में इसी जिले में सरकारी या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा-5 में पढ़ रहे हैं, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित हो रहा है और जिसमें वे प्रवेश पाना चाहते हैं, वे पात्र हैं. हर कक्षा में शैक्षणिक सत्र में पूरा अध्ययन किया हो और सरकारी/सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 3 और 4 उत्तीर्ण किया हो. 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच उम्र हो. आवेदन फॉर्म भरने के दौरान जो दस्तावेज चाहिए, उसमें विद्यार्थी का हस्ताक्षर, अभिभावक का हस्ताक्षर, छात्र या छात्रा की फोटो, माता-पिता और विद्यार्थी द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ और संबंधित स्कूल के हेडमास्टर द्वारा सत्यापित प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड (यदि नहीं है तो मान्य कोई अन्य आवास प्रमाण-पत्र), सक्षम प्राधिकार के द्वारा जारी आधार विवरण, निवास प्रमाण पत्र शामिल है.

नवोदय विद्यालय में नि:शुल्क भोजन और आवास

सुविधा

नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही इसमें नामांकन होता है. इस आवासीय विद्यालय में छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है. इसमें नि:शुल्क शिक्षा, भोजन और छात्रावास की सुविधा के अलावा प्रवजन योजना के माध्यम से व्यापक सांस्कृतिक आदान-प्रदान, खेलकूद को बढ़ावा दिया जाता है. एनसीसी, स्काउट एवं गाइड व एनएसएस की गतिविधियां भी करायी जाती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

स्वतंत्रता दिवस 2025

डिजिटल इंडिया का सबसे बड़ा टेक अचीवमेंट क्या है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub