नारदीगंज.
थाना परिसर में शनिवार की देर शाम पुलिस-पब्लिक मैत्री जन संवाद कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी, एसआई धीरेंद्र पासवान समेत कई कर्मी मौजूद रहे. जनसंवाद में स्थानीय लोगों के अलावा जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. बैठक का उद्देश्य आम जनता व पुलिस के बीच आपसी संवाद को मजबूत करने व क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना रहा. बुद्धिजीवियों ने कहा बेहतर समाज के निर्माण के लिए पब्लिक और पुलिस के बीच समन्वय जरूरी है. आम लोगों की समस्या को दूर करने के लिए पुलिस और पब्लिक के सहयोग से किसी भी समस्या का सरल तरीके से निबटारा किया जा सकता है. यहां भी साइबर अपराध भी बढ़ा है. लोगों ने कहा इलाके में 24 घंटे सेवा दे रही 112 की पुलिस टीम के कार्य को लोगों ने सराहना की. बातचीत के क्रम में आम लोगों की परेशानी को भी समझा गया. उसे नोट भी किया गया. ताकि आने वाले समय में समस्याओं को निराकरण भी कानूनी तौर पर किया जा सके. साथ ही बीएएनएस के तहत नए कानून के विषय में जानकारी दी गयी. समाज में होने वाले घटना, अपराध के साथ 112 के बारें में, साइबर क्राइम होने पर पोर्टल की भी जानकारी दी गयी. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए है. अगर जनता सहयोग करे तो किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना आसान हो जाता है. उन्होंने कहा कि पुलिस और समाज मिलकर ही एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण बना सकते हैं. इसी बीच लोगों ने थानाध्यक्ष को कई समस्याओं से भी अवगत कराया. साथ ही पुलिस- पब्लिक के बीच मैत्री संबंध स्थापित करने के लिए जरूरी बातें रखी. क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या, युवाओं में नशा सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति, साइबर ठगी, छेड़खानी तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. इस पर थानाध्यक्ष ने गंभीरता से विचार करते हुए त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया. मौके पर धनन्जय सिंह, राजीव रंजन, प्रदीप यादव, सूरज यादव, अजय यादव, शम्भू यादव समेत अन्य लोग शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

