15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उत्क्रमित मध्य विद्यालय रजौली में एमडीएम चावल की कालाबाजारी का आरोप, जांच के आदेश

NAWADA NEWS.रजौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय से मध्याह्न भोजन योजना के तहत मिलने वाले चावल की कालाबाजारी का मामला सामने आया है.

प्रतिनिधि, रजौली

रजौली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10 में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय से मध्याह्न भोजन योजना के तहत मिलने वाले चावल की कालाबाजारी का मामला सामने आया है.स्थानीय लोगों के आरोप के अनुसार विद्यालय के प्रधानाध्यापक भोला कुमार व एमडीएम प्रभारी की मिलीभगत से शिक्षकों और रसोइयों द्वारा इस कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. गुरुवार को, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शाम करीब 4 बजे, विद्यालय से एमडीएम का चावल प्लास्टिक के बोरों में भरकर रसोइयों के माध्यम से बाहर भेजा जा रहा था. लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया और इसकी सूचना तुरंत रजौली के बीडीओ संजीव कुमार झा और एसडीओ स्वतंत्र कुमार सुमन को दी. स्थानीय लोगों का दावा है कि यह पहली बार नहीं है. उनका आरोप है कि हर महीने प्रधानाध्यापक और रसोइयों की मिलीभगत से जूट के बोरों से चावल निकालकर प्लास्टिक के बोरों में भरा जाता है और फिर उसकी कालाबाजारी की जाती है. इस घटना के दो वीडियो भी वायरल हुए हैं, जिनमें से एक में एक शिक्षिका रसोइये को चावल देते हुए और दूसरे में रसोइया सिर पर चावल का बोरा लेकर जाते हुए दिख रही है.

स्टॉक पंजी मिलान में सबकुछ सही मिला

मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसडीओ स्वतंत्र कुमार सुमन ने रजौली के प्रभारी बीइओ सह सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार को तुरंत जांच का निर्देश दिया. हालांकि लोगों का आरोप है कि अधिकारी करीब दो घंटे बाद जांच के लिए विद्यालय पहुंचे. प्रभारी बीइओ राकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने स्टॉक पंजी और विद्यालय में मौजूद चावल का मिलान किया, जिसमें सब कुछ सही पाया गया. इसके बावजूद, मिली शिकायत के आधार पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक और एमडीएम प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. बीडीओ संजीव कुमार झा ने कहा कि उन्होंने प्रभारी बीइओ और एमडीएम प्रभारी को पूरे मामले की गहराई से जांच करने और कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel