नवादा न्यूज : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर हुई बैठक, डीएम ने तैयारी का लिया जायजा
नवादा कार्यालय.
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर चार मार्च और बाद में छूटे बच्चों के लिए मॉप-अप राउंड के तहत सात मार्च को दवा खिलायी जायेगी. डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक हुई. इसमें कार्यक्रम की तैयारी, क्रियान्वयन और लक्ष्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी. कृमि जोक जैसी बीमारी से बचाव के लिए दवा खिलायी जाती है. डीएम ने निर्देश दिया कि एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों और किशोरों को विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से एल्बेंडाजोल टैबलेट उपलब्ध करायी जायेगी. इस कार्यक्रम के दौरान सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया. दवा खिलाने के लिए की गयी एक-एक तैयारी की समीक्षा बैठक में हुई. स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों में दवा खिलाने की तैयारी पर चर्चा हुई. जन-जागरूकता और समन्वय पर जोरडीएम ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रखंड स्तर पर अंतर-विभागीय समन्वय बैठकें होंगी. साथ ही पोस्टर, बैनर, रेडियो, सोशल मीडिया और स्थानीय माध्यमों का उपयोग कर व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत शिक्षकों व कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण पर भी जोर दिया. वे कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग ले सकें.
लाभार्थियों तक दवा पहुंचाने का निर्देशडीएम ने शत-प्रतिशत चिह्नित बच्चों तक दवा पहुंचाने के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने और इसकी नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों एवं अन्य संबंधित कर्मियों को समन्वय बनाकर कार्य करने का भी निर्देश दिया, ताकि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया जा सके.बैठक में ये रहे शामिल
बैठक में डीडीसी प्रियंका रानी, सीएस डॉ. नीता अग्रवाल, डीइओ दिनेश चौधरी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आइसीडीएस), पंचायती राज विभाग, सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ योगेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अमित कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ अनूप कुमार, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक गजेंद्र कुमार, पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिला प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडेय एवं एविडेंस एक्शन से सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है