स्वास्थ्य विभाग ने छात्राओं के बीच सेनेटरी नैपकिन का किया वितरण
आरएमडब्ल्यू कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत किया गया कार्यक्रमप्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से छात्राओं के बीच सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया. राजेंद्र मेमोरियल महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर विनोद कुमार के निर्देशानुसार व एनएसएस पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी सेहत केंद्र डॉ नंदिता के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ राज किशोर प्रसाद, डॉ शैलेश कुमार ने छात्रों को स्वच्छता पर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया तथा इस दौरान फैली भ्रांतियों से भी अवगत कराया गया. जिला प्रोग्राम ऑफिसर पीएफएम डॉ नवीन कुमार पांडे ने विस्तार से चर्चा की. इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी डॉ नंदिता ने बताया कि इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य महिला तथा किशोरियों को स्वच्छता के लिए जागरूक करना तथा खुलकर समाज में इस पर बात करना है. समाज में फैली भ्रांति को दूर करना है. इन भ्रांतियों के कारण ही किशोरियों एवं महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. महिलाओं को जागरूक करना है, ताकि आने वाली समस्याओं से वह अवगत हो सके. महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ आरती रानी साह ने छात्राओं को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार पटेल, प्रो केसर नाथ, डॉ आशा कुमारी, डॉ रितु कुमारी, डॉ चंदन कुमार एवं तृप्ति कुमारी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान क्विज भी कराया गया, जिसमें छात्राओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमार शुभम, प्रमोद कुमार, रवि शंकर, सोनू कुमार, धर्मपाल कुमार, अविनाश कुमार, मुकेश कुमार आदि ने प्रमुख भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है