31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घटनाक्रम पर नजर रखेगी गठित निगरानी समिति

घटनाक्रम पर नजर रखेगी गठित निगरानी समिति

तुर्कवन-आढ़ा विवाद पर प्रशासन सख्त, धमौल थाने में हुई बैठक

शांति समिति का गठन, दोषियों पर कार्रवाई की चेतावनी

प्रतिनिधि,

पकरीबरावां.

धमौल थाना क्षेत्र के तुर्कबन गांव व जमुई जिले के चंद्रदीप थाना अंतर्गत आढ़ा गांव के बीच उत्पन्न तनाव को समाप्त करने की दिशा में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. गुरुवार को धमौल थाना परिसर में दोनों गांवों के ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में बैठक हुई, जिसमें विवाद को सुलझाने और क्षेत्र में शांति बहाल करने को लेकर कई निर्णय लिये गये. बैठक में पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी, इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, एसएचओ हिमांशु पप्पू, चंद्रदीप एसएचओ राजेंद्र साह, आढ़ा मुखिया मो शमशाद, मो अनवर इकबाल, धमौल सरपंच इंद्रजीत कुमार सिन्हा, मो अरमान, गजाधर यादव, मुखिया प्रतिनिधि चंद्रमा यादव, देवनंदन पासवान, गया यादव, रामचंद्र यादव, कैलाश चौधरी समेत दोनों गांवों के प्रबुद्धजन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.

घटना की विस्तृत जानकारी ली गयी और सभी पक्षों से विवाद खत्म करने को लेकर सुझाव मांगे गये. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दोनों गांवों के पांच-पांच प्रबुद्ध लोगों की एक निगरानी समिति बनायी जायेगी, जो पूरे घटनाक्रम पर नजर रखेगी और जरूरत पड़ने पर प्रशासन को जानकारी देगी. यह भी तय किया गया कि यदि कोई व्यक्ति स्थिति बिगाड़ने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ महेश चौधरी ने लोगों से संयम बरतने की अपील करते हुए स्पष्ट किया कि जो लोग माहौल खराब कर रहे हैं, उनपर निश्चित तौर पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

अधिकारियों ने लिया जायजा

इससे पहले घटना की गंभीरता को देखते हुए बुधवार की देर शाम नवादा एसडीएम अमित अनुराग, पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी, इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, बीडीओ मृत्युंजय कुमार, सीओ खुशबू गौतम, पकरीबरावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार समेत कई अधिकारी तुर्कबन गांव पहुंचे थे. वहां उन्होंने हालात का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र साह भी अधिकारियों के साथ तुर्कबन पहुंचे थे. अधिकारी आढ़ा गांव भी गये, जहां ग्रामीणों से मिलकर घटना के पीछे की वजह जानने की कोशिश की गयी. बता दें कि ताड़ी पीने को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद झड़प हुई थी. इस झड़प में तुर्कबन गांव के शुभम कुमार नामक युवक घायल हो गया था, जिसका विम्स पावापुरी में इलाज चल रहा है. घटना के बाद से दोनों पक्षों के बीच तनातनी बनी रही और प्रतिक्रिया स्वरूप एक-दूसरे पर हमले भी होते रहे. बुधवार को आढ़ा के एक युवक की पिटाई के बाद विवाद और गहरा गया था.

अब तक तीन एफआईआर

तुर्कवन-आढ़ा विवाद में अब तक तीन एफआइआर हो चुकी है. तीनों एफआईआर धमौल थाने में दर्ज की गयी है. दो एफआइआर आढ़ा के लोगों ने करायी है, जबकि एक एफआइआर तुर्कवन के घायल शुभम कुमार के परिजन ने कराई है. थानाध्यक्ष हिमांशु पप्पू ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि बुधवार की देर शाम छापेमारी कर दोनों पक्षों से एक-एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel