नवादा न्यूज : शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संघ ने की मुलाकात
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
जिले के शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं जैसे वेतन विसंगति, हाउस रेंट, नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति, विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण एवं सेवा निरंतरता, प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक की पोस्टिंग, शिक्षकों के ट्रांसफर आदि को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ नवादा का एक प्रतिनिधिमंडल अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग एस सिद्धार्थ से मिला. प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, राज्य कोषाध्यक्ष अयोध्या पासवान, राज्य कार्यकारिणी सदस्य व वारिसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष शंभु सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य गणेश कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष छोटे नारायण सिंह, अरविंद कुमार तिवारी, जयंत कुमार, अविनाश कुमार, राजीव रंजन मिश्रा, राजेश कुमार, रजनीश कुमार अकबरपुर प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र कुमार और अन्य पदाधिकारी व शिक्षक शामिल थे. अतिथि गृह में बातचीत करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने जिले के शिक्षकों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा और हर बिंदु पर विस्तृत चर्चा की. एसीएस श्री एस सिद्धार्थ ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षक शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ है. उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. शिक्षकों के साथ अपर मुख्य सचिव के संवाद के दौरान कई शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना की जमकर खिंचाई की. कई शिक्षकों ने आरोप लगाया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में बिना चढ़ावा शिक्षकों का काम नहीं हो पाता है. मौके पर अपर मुख्य सचिव पशु व मत्स्य संसाधन विभाग बिहार सरकार डॉ एन विजयलक्ष्मी भी मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

