28.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घटना में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई होगी : मंत्री

नगर विकास आवास मंत्री ने पंडपा पहुंच कर पीड़ित लोगों को न्याय का दिलाया भरोसा

नगर विकास आवास मंत्री ने पंडपा पहुंच कर पीड़ित लोगों को न्याय का दिलाया भरोसा

प्रतिनिधि,

नारदीगंज.

नगर विकास आवास मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री जीवेश मिश्रा और हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह रविवार को दोपहर के बाद पंडपा गांव के अनुसूचित टोला में पहुंचे. 21 मई 2025 को हुई फायरिंग की घटना की जानकारी प्राप्त कर ग्रामीणों की व्यथा को सुनकर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. इस मामले में ग्रामीणों से पूछताछ कर विस्तृत जानकारी ली. नगर विकास आवास मंत्री ने कहा कि अपराधियों का कोई जाति नहीं होता है. अपराधियों की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है. अपराधी आवाज को बुलंद कर रहे हैं. घटना में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई होगी. इस दौरान घटना में जख्मी अर्जुन रविदास समेत अन्य ग्रामीणों से रूबरू होकर मामले की बारीकी से जानकारी प्राप्त की. ग्रामीणों ने कहा कि हमलोग 1960 से इस भूखंड पर बसे हुए हैं. हमलोग के नाम भूमि की बंदोबस्ती भी है और बासगीत पर्चा भी मिला हुआ है. यह भूमि खतियानी नहीं है. बीते 21 मई को हथियार से लैश होकर एक दर्जन से अधिक लोग पंडपा गांव के अनुसूचित टोले में आये और दलित लोगों के साथ गाली-गलौज कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया. फायरिंग करके दहशत फैलाया. इन सभी लोगों को कहीं-कहीं से संरक्षण प्राप्त है. पूरा मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है. मंत्री ने ग्रामीणों की बात को गंभीरता से सुनने के बाद हर बिंदु पर जांच कराकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. नगर विकास आवास मंत्री ने इस दौरान सीओ रइस आलम से भी भूमि से संबंधित जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि भूमि का मूल में जाना होगा. भूमि की प्रकृति क्या है. सभी की जांच होनी है. अगर किसी भी प्रकार की मदद सरकार से होगी, तो अवश्य मिलेगा. घटना के दिन इस विषय पर डीएम से भी बात हुई थी. घटना की जानकारी प्राप्त होने पर दरभंगा से चलकर आपके पास आये हैं. आपका दुख दर्द को सुनने के लिए.

भूखंड पर पीएम आवास बनेगा

गरीब दलितों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है. ग्रामीण कहते हैं कि इस भूखंड पर पीएम आवास बना है. सरकार ने ही इस भूमि का मूल्यांकन कर दिया है. उन्होंने सीओ को निर्देश दिया कि आगामी एक सप्ताह में पुनः नवादा आयेंगे, तो इस भूमि से संबंधित ब्यौरा लेकर आयेंगे. पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कि बाहरी लोग यहां दबंगई दिखाना चाहते हैं. यहां उनका कुछ भी नहीं चलेगा. सरकार आप सभी को न्याय के साथ सुरक्षा व्यवस्था देने के लिए सदैव तत्पर हैं. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, विपिन कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी, निरंजन मिश्र समेत अन्य जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel