25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जून में 37 साइबर अपराधियों की हुई गिरफ्तार

जून में 10वीं बार हुई कार्रवाई, अपराधियों में हड़कंप

नवादा कार्यालय. साइबर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी के निर्देश पर जारी ऑपरेशन फायरवॉल के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. इसके तहत जून महीने में 10वीं बार कार्रवाई की गयी है. जिले के साइबर थाना और वारसलीगंज थाने की पुलिस ने ऑपरेशन फायरवॉल के तहत साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की है. मंगलवार को वारसलीगंज थाने की पुलिस ने साइबर फ्रॉड करते हुए नौ साइबर अपराधियों को दबोच लिया. पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि वारिसलीगंज थाने की गुप्त सूचना पर चकवाय मिरबिगहा गांव में छापेमारी की गयी. इस दौरान साइबर अपराध में संलिप्त नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही साइबर अपराधियों के पास से ठगी के धंधे में इस्तेमाल किये जाने वाले 12 मोबाइल व 01 फर्जी डाटा शीट भी बरामद करने में सफल रही. आपकों बता दें कि साइबर अपराध और अपराधियों के विरुद्ध जून महीने में नवादा पुलिस की यह 10वीं कार्रवाई देखने को मिली है. इसमें साइबर थाने की पुलिस ने करीब आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की. वहीं, जिले के वारसलीगंज थाने की पुलिस ने चार जगहों पर छापेमारी की. इस तरह 10 कारवाई के दौरान नवादा पुलिस ने 37 साइबर अपराधियों को दबोचने में कामयाब रही. वहीं, अपराधियों के पास से ठगी कर स्टॉक कर रखे गये दो मामलों में 21 लाख 84 हजार रुपये जब्ती के साथ ठगी में इस्तेमाल करने वाले 71 मोबाइल, कई लैपटॉप सहित अन्य सामान भी जब्त किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

शेयर बाजार

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में घरेलू निवेशकों को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel