नवादा नगर. शहर में शनिवार को वाहनों की जांच को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों मोटरसाइकिल और वाहनों से एक लाख 45 हजार का जुर्माना वसूल किया गया. जांच के क्रम में डिफॉल्टर पाये गये दोपहिया, तिपहिया व चौपहिया वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत जुर्माना लगाया. इस दौरान वाहनों का ऑन दी स्पॉट चालान काटा गया. इनमें हेलमेट, सीट बेल्ट, नाबालिक चालक आदि नियमों का उल्लंघन करने वाले अधिकांश वाहन चालक शामिल थे. वाहन जांच का उद्देश्य जिले भर में विधि-व्यवस्था बनाये रखना व अपराध नियंत्रण करना था. साथ ही मद्य निषेध अभियान को व्यापक रूप से जिले में प्रभावी बनाना था. सदर एसडीओ अमित अनुराग के निर्देश पर शहर के समाहरणालय के पास यह अभियान चलाया गया. वाहनों की ली गयी सघनता से तलाशी वाहनों की जांच अभियान के क्रम में सभी दोपहिया, तिपहिया व चौपहिया वाहनों की सघनता से तलाशी ली गयी. इस दौरान डिक्की आदि की जांच की गयी. ताजा जानकारी मिलने तक किसी प्रकार के अवैध सामानों की बरामदगी की खबर नहीं है. इस बात को लेकर परिवहन पदाधिकारी नवीन कुमार पांडे ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगी. शनिवार को वाहन जांच के दौरान तीन नाबालिक चालक भी पकड़े गये हैं. जिनका इ-रिक्शा जब्त किया गया है. बाकी दर्जनों वाहन से एक लाख 45 हजार का जुर्माना वसूल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

