पुलिस ने किया निरुद्ध, प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, रोह/नवादा कार्यालय. जिले के रोह थाना क्षेत्र से मंगलवार को पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में पुलिस ने एक नाबालिग के पास से कट्टा बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने मौके पर ही नाबालिग को निरुद्ध कर लिया और उसे थाने लाकर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है. हथियार की बरामदगी को लेकर पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर नाबालिग तक खतरनाक सामान पहुंचा कैसे और इसके पीछे कौन लोग सक्रिय हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है और आगे की कार्रवाई तेज गति से चल रही है. पुलिस मामले को अपराधियों के नेटवर्क से जोड़कर भी देख रही है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि किशोरों के हाथ में हथियार पहुंचना समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

