16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड जवान की मौत से परिजनों पर टूटा दुःखों का पहाड़

बहादुरपुर पंचायत के गैरिबा गांव के 36 वर्षीय होमगार्ड के जवान की मौत हो जाने से परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है.

रजौली. बहादुरपुर पंचायत के गैरिबा गांव के 36 वर्षीय होमगार्ड के जवान की मौत हो जाने से परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. होमगार्ड जवान की पहचान गैरिबा गांव निवासी दुःखी महतो के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है. होमगार्ड जवान अपने पीछे तीन माह की बेटी और पत्नी सुषमा कुमारी को छोड़ गया है. जवान के भतीजे गौरव कुमार ने बताया कि मृतक चाचा वर्ष 2011 की बहाली में होमगार्ड पद पर चयनित हुए, जिनका बीएचजी संख्या 191949 है. वह बरियाही स्थित बिहार गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र से 22 मई से 18 सितंबर 2024 तक प्रशिक्षण प्राप्त किया था. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद होमगार्ड जवान की पोस्टिंग सिरदला थाने में हुई थी. वहीं, दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी, जिसका इलाज झारखंड के रांची में रांची सेंट्रल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में चल रहा था. अस्पताल में इलाज के क्रम में बीते शुक्रवार को इलाज करवाकर लौटे थे. वहीं शनिवार की देर रात्रि होमगार्ड जवान की मौत हो गयी. दिवंगत होमगार्ड चार भाइयों में सबसे छोटे थे. मौके पर मौजूद शोकाकुल होमगार्ड जवान राकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, शैलेन्द्र कुमार एवं विजय कुमार ने बताया कि दिवंगत पिंटू कुमार बहुत ही होनहार साथी था. होमगार्ड की मौत से वे काफी दुःखी हैं. साथ ही कहा कि दिवंगत होमगार्ड को खांसी हुई और बाद में सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसका इलाज रांची के एक अस्पताल से चल रहा था. इसी क्रम में बीते शनिवार की रात्रि होमगार्ड जवान पिंटू कुमार की मौत हो गयी.

गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मान देने गांव पहुंचे पुलिस बल

होमगार्ड की मौत की खबर पुलिस महकमे को मिलते ही नवादा पुलिस लाइन से दर्जनों पुलिस जवान गैरिबा पहुंचे एवं गार्ड ऑफ ऑनर से दिवंगत होमगार्ड को श्रद्धांजलि दी गयी. वहीं सिरदला थाना से भी पुलिस बल पहुंच परिजनों से मिले. इस मौके पर होमगार्ड लाइन मुंशी प्रिय रंजन कुमार, होमगार्ड रविन्द्र कुमार, होमगार्ड अनिल कुमार एवं होमगार्ड उपेन्द्र कुमार यादव के अलावे अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस बाबत सिरदला थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सह एसआई अंजली कुमारी ने होमगार्ड जवान की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही कही कि इस दुःख की घड़ी में वे पीड़ित परिजन के साथ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें