प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगत सिंह चौक पर मंगलवार की शाम एक किराना दुकानदार के बेटे को जानलेवा हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, भगत सिंह चौक स्थित किराना व्यवसायी सुरेश प्रसाद माहुरी के पुत्र विकास कुमार ने नगर थाना में लिखित आवेदन देकर मंगर बिगहा निवासी गुड्डू यादव और रोहित यादव सहित अन्य अज्ञात युवकों पर मारपीट, गाली-गलौज, जानलेवा हमला और छिनतई जैसे गंभीर आरोप लगाये. पीड़ित ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि मंगलवार की शाम एक युवक उनकी दुकान पर पैरासूट तेल का डब्बा लेने पहुंचा. एमआरपी को लेकर विवाद हुआ तो वह युवक भाग खड़ा हुआ. लेकिन करीब 10 मिनट बाद लौटकर उसने दुकान में ईंटबाजी शुरू कर दी. इसके बाद मामला शांत हो गया, मगर देर रात आरोपित युवक अपने साथी रोहित कुमार के साथ फिर दुकान पर आया और बातचीत के बहाने विकास को दुकान से पीछे स्थित पुराने बस स्टैंड के सुनसान इलाके में ले गया. विकास का आरोप है कि वहां पहले से 10–12 युवक लाठी-डंडों से लैस खड़े थे. मौके पर सभी ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह बेहोश हो गया. काफी देर तक घर न लौटने पर पिता और दुकान के अन्य कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे तो विकास को गंभीर हालत में पाकर तत्काल सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया. इलाज के बाद बुधवार को पीड़ित ने नगर थाना पहुंच न्याय की गुहार लगायी. पुलिस ने लिखित आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और व्यापारी वर्ग में भी भारी आक्रोश देखा जा रहा है. पुलिस ने आरोपितों की तलाश तेज कर दी है और पूरे मामले की गहन छानबीन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

