Advertisement
आतंकवाद के विरोध में बच्चों ने जलाये कैंडल
पकरीबरावां : मंगलवार की देर रात भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को शादी समारोह से आतंकवादियों द्वारा उठा कर हत्या कर दिये जाने के विरोध में पकरीबरावां मुख्यालय स्थित आवासीय ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आतंकवाद के विरुद्ध नारेबाजी की. कैंडल जला कर लोगों ने विरोध जताया. सुकमा में शहीद फैयाज की […]
पकरीबरावां : मंगलवार की देर रात भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट उमर फैयाज को शादी समारोह से आतंकवादियों द्वारा उठा कर हत्या कर दिये जाने के विरोध में पकरीबरावां मुख्यालय स्थित आवासीय ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आतंकवाद के विरुद्ध नारेबाजी की.
कैंडल जला कर लोगों ने विरोध जताया. सुकमा में शहीद फैयाज की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की. बच्चों ने भारत सरकार से आतंकवाद के विरुद्ध मुहिम छेड़ने की अपील की. कहा कि जब तक आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब नहीं दिया जायेगा, तब तक देश में शांति का माहौल कायम नहीं होगा. प्रधानाध्यापक एके वर्मा ने कहा कि आतंकवाद का न तो कोई जात होता है और न ही मजहब. वे सिर्फ देश के दुश्मन हैं. बच्चों ने पाकिस्तान होश में आओ, कश्मीर हमारा है-हमारा ही रहेगा. शहीद उमर फयाज के हत्यारे को फांसी दो आदि नारे लगाये. मौके पर राजू कुमार,अभिषेक कुमार, सुभाष कुमार, पिंटू कुमार, श्याम नंदन कुमार, लवली कुमारी, ज्योति कुमारी, पूजा कुमारी, सुधा कुमारी, विवेक कुमार, मुकेश कुमार आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement