Advertisement
बड़ा सोचनेवाले को मिलेगा हमारा साथ
प्लानिंग के साथ हो विद्यालय, आंगनबाड़ी सामुदायिक भवन, पुल पुलियाें का निर्माण हिसुआ : ऐसी बने नगर सरकार, कर दे शहर को शानदार मिशन के तहत प्रभात खबर ने मंगलवार को नगर पंचायत के वार्ड पांच, खनखनापुर मुहल्ले में चुनावी चौपाल का आयोजन किया. वार्ड के वोटरों के नब्ज को टटोलने की कोशिश की गयी. […]
प्लानिंग के साथ हो विद्यालय, आंगनबाड़ी सामुदायिक भवन, पुल पुलियाें का निर्माण
हिसुआ : ऐसी बने नगर सरकार, कर दे शहर को शानदार मिशन के तहत प्रभात खबर ने मंगलवार को नगर पंचायत के वार्ड पांच, खनखनापुर मुहल्ले में चुनावी चौपाल का आयोजन किया. वार्ड के वोटरों के नब्ज को टटोलने की कोशिश की गयी. वोटरों ने अपनी पांच साल की पीड़ा के साथ अपनी आकांक्षाओं को भी रखा. लोगों में वार्ड में बड़े निर्माण काम की चाह दिखी. अपने हित से ऊपर लोग सार्वजनिक हित की बातें कर रहे थे. लोगों ने कहा कि नगर पंचायत की स्थापना के बाद कई वे लोग बार ठगे गये हैं इस बार हम उन्हीं को चुनेंगे, जो विश्वास करने लायक प्रत्याशी हो. जो छोटे-छोटे कामों की जगह बड़े काम को तरजीह दे. नगर पंचायत का यह वार्ड नगर के पूर्वी-दक्षिणी छोर पर है. वार्ड में खनखनापुर, दलित टोला, मुसलिम टोला, डोमहटिया, नाला पर, मेन रोड आदि मुहल्ले शामिल हैं.
वार्ड में विकास की रोशनी पहुंची. लेकिन, लोगों की आशाएं अधूरी रहीं. छोटे-छोटे और टुकड़ों में पीसीसी ढलाई और नाली निर्माण का काम होता रहा, लेकिन योजनाबद्ध तरीके से बड़ी नालियां जलनिकासी के लिए नहीं बनीं. नये घरों तक जाने के लिए रास्ते मास्टर प्लान के तहत नहीं बने. गलियों का समुचित निर्माण नहीं हुआ. लोग वार्ड में विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पुल-पुलिया, बड़ा चौड़ा पथ, जलनिकासी की व्यवस्था, समुचित साफ-सफाई आदि की जरूरत को रेखांकित करते हुए बड़े निर्माण कार्य को तरजीह देनेवालों को प्रतिनिधि चुनने की बात कही. किसानों ने जल संचय के लिए पइन में बांध और गार्डवाल की भी समस्याएं उठायीं. आम बुनियादी जरूरत बिजली, पानी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नि:शक्तता पेंशन आदि भी समस्या को आसानी से हल करनेवालों को चुनने का पक्ष रखा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement