उपलब्धि. 24 से 28 मई तक आयोजित होगी प्रतियोगिता
Advertisement
अंतरराष्ट्रीय हैंडबाॅल में बैंकॉक में खेलेंगे नीरज
उपलब्धि. 24 से 28 मई तक आयोजित होगी प्रतियोगिता नवादा के एक और लाल ने किया कमाल काशीचक के उपरावा निवासी लक्की होंगे गोलकीपर हैंडबॉल में पहले भी नाम कमा चुकी हैं यहां की प्रतिभाएं कांटिनेंटल ट्राॅफी जीतने की शुभकामनाएं नवादा नगर : नवादा के काशीचक उपरावा के राजेंद्र प्रसाद यादव के बेटे नीरज उर्फ […]
नवादा के एक और लाल ने किया कमाल
काशीचक के उपरावा निवासी लक्की होंगे गोलकीपर
हैंडबॉल में पहले भी नाम कमा चुकी हैं यहां की प्रतिभाएं
कांटिनेंटल ट्राॅफी जीतने की शुभकामनाएं
नवादा नगर : नवादा के काशीचक उपरावा के राजेंद्र प्रसाद यादव के बेटे नीरज उर्फ लक्की का चयन थाइलैंड की राजधानी बैंकाॅक में होनेवाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए की गयी है. भारतीय टीम का सदस्य बन कर लक्की विदेश में कमाल कर रहे हैं. 24 से 28 मई तक प्रतियोगिता आयोजित है. अंतरराष्ट्रीय कांटिनेंटल ट्राॅफी में भाग लेने के लिए नीरज का चयन भारतीय हैंडबॉल टीम में गोलकीपर के रूप में किया गया है. जिले के हरिश्चंद्र स्टेडियम से खेल की शुरुआत करनेवाले नीरज आज अंतरराष्ट्रीयस्तर पर नवादा का नाम रौशन कर रहे हैं. इससे खेलप्रेिमयों व इस खेल से जुड़े खिलाड़ी गदगद हैं. लकी का कहना है कि वह जिले का नाम रोशन जरूर करेंगे.
ओलिंपिक में मेडल दिलाने का सपना
नीरज का सपना ओलिंपिक में देशको मेडल दिलाने का है. भारतीय टीम का हिस्सा बन कर वह ओलिंपिक में मेहनत व लगन के बल पर जीतने की बात कहते हैं. राष्ट्रीय अंपायर व बिहार हैंडबॉल के कोच संतोष कुमार वर्मा ने कहा कि यह जिले की प्रतिभाओं की जीत है. नीरज को हैंडबॉल संघ के राज्य महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा, अध्यक्ष पंकज कुमार, जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ अनुज कुमार, सचिव आरपी साहू, श्रवण कुमार वर्णवाल, रामविलास प्रसाद, शिव कुमार प्रसाद, अलखदेव यादव, खिलाड़ी कनक कुमार, श्याम सुंदर, सोनू, राहुल, नीतीश, पिंटू, अमन, रितिका, सपना आदि ने जीत की शुभकामना दी है.
जिले के खिलाड़ियों में उत्साह
नीरज के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में चुने जाने पर जिले के खिलाड़ियों में खुशी है. हैंडबॉल में नवादा की खुशबू, कनक सहित कई खिलाड़ी पहले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर चुके है. उसी कड़ी में नीरज उर्फ लक्की का नाम भी जुड़ गया है. स्थानीयस्तर पर प्रतिदिन हैंडबॉल की प्रैक्टिस के लिए हरिश्चंद्र स्टेडियम ही लक्की का जाता था. बेहतर प्रदर्शन के आधार पर लक्की को बिहार सरकार के एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र, पटना में दाखिला मिला था. इसके बाद से ही लक्की की प्रतिभा में निखार आने लगा. प्रभावी खेल के बल पर नीरज को साईं सेंटर दिल्ली के लिए भी दाखिला मिला था. उसकी प्रतिभा ने हमेशा जिले को पहचान दिलायी है़ उसके चयन होने से स्थानीय खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है़ उनका कहना है कि लक्की का चयन होने से अन्य खिलाड़ियों में भी आगे जाने को लेकर विश्वास बढ़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement