नवादा : संविधान के द्वारा दिये गये अधिकारों का असर है कि समाज का हर वर्ग चुनाव के अवसर पर एक साथ खड़े होकर अपनी किस्मत आजमा रहा है. नामांकन की लाइन में बड़ा छोटा सभी अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं. नगर पर्षद के वार्ड 14 व 19 को एससी सीट के लिए आरक्षित किया गया है. इस सीट पर से नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों को देख कर पता चलता है कि संविधान किस प्रकार से समाज के निचले तबके को ताकत देता है.
मजदूरी करनेवाले, रिक्शा चलाकर घर का गुजारा करनेवाले लोग घरों से निकल कर लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़ कर शामिल होने के लिए आगे आ रहे है. बुधवार को नामांकन की लाइन में खड़े प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावक सर्मथकों की भीड़ देश के लोकतंत्र की मजबूती का गौरव गान कर रही थी. एक ओर जहां संपन्नता से भरे उम्मीदवार जिसके साथ नाचते गाते सर्मथकों की भारी भीड़ थी, वहीं दूसरी ओर पिछड़े मानें जानेवाले मजदूर तबके के लोग भी प्रत्याशी पहुंचे थे.