Advertisement
परीक्षा की तैयारी में जुटे दिखे सीएस व शिक्षक
नवादा नगर : इंटर परीक्षा के लिए बनाये गये केंद्रों पर इंतजाम को पूरा करने के लिए सुबह से ही सीएस अपने टीम के साथ जुटे दिखे. छात्रों की संख्या के अनुसार बेंच-डेस्क की व्यवस्था करने, सीट प्लान करने, परची चिपकाने आदि का काम दिन भर चलता रहा. जिले में 39 परीक्षा केंद्र बनाये गये […]
नवादा नगर : इंटर परीक्षा के लिए बनाये गये केंद्रों पर इंतजाम को पूरा करने के लिए सुबह से ही सीएस अपने टीम के साथ जुटे दिखे. छात्रों की संख्या के अनुसार बेंच-डेस्क की व्यवस्था करने, सीट प्लान करने, परची चिपकाने आदि का काम दिन भर चलता रहा. जिले में 39 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं इन परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था बेहतर करने के लिए केंद्राधिक्षक प्रयासरत दिखे. जिले में सभी सीएस का केंद्र बदल दिया गया है.
इसलिए नये स्थान की जानकारी लेने के साथ ही उपलब्ध संसाधनों को जानने-समझने में भी अधिक समय लग रहा था. प्रशासन के निर्देशानुसार सभी सेंटरों में एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों के बैठने का इंतजाम करना है. इस कारण भी अतिरिक्त बेंच डेस्क की व्यवस्था करने के साथ ही नये स्थान पर सीट प्लान करने में सीएस के साथ उनकी टीम दिखी. सोमवार को ही परीक्षा केंद्रों पर योगदान के लिए वीक्षक पहुंचे हुए थे.
निर्धारित संख्या के अनुसार वीक्षकों ने सीएस के सामने परीक्षा के लिए अपना योगदान दिया. जानकारी हो कि इंटर परीक्षा में पहली बार सभी वीक्षकों को अपने क्लास रूम में परीक्षार्थियों के पास किसी प्रकार का चिट पुरजे या कदाचार की सामग्री नहीं है का घोषणा पत्र भी लिख कर देना हैं. यदि अधिकारियों की जांच में क्लास रूम से चिट पुरजे या कदाचार के मैटेरियल निकलता है, तो वीक्षकों को भी दोषी माना जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement