22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराबबंदी कर के सरकार ने इतिहास रचा : श्रवण

नवादा कार्यालय : शराबबंदी करके सरकार ने इतिहास रच दिया. सामाजिक क्रांति की नींव डाल कर दुनिया के सामने मिसाल पेश की गयी. आधी आबादी की पुकार को सरकार ने लागू करके देश को भी शराबबंदी की राह पर आगे बढ़ने का संदेश दिया हैं. इन क्रांतिकारी बातों के साथ ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला […]

नवादा कार्यालय : शराबबंदी करके सरकार ने इतिहास रच दिया. सामाजिक क्रांति की नींव डाल कर दुनिया के सामने मिसाल पेश की गयी. आधी आबादी की पुकार को सरकार ने लागू करके देश को भी शराबबंदी की राह पर आगे बढ़ने का संदेश दिया हैं. इन क्रांतिकारी बातों के साथ ग्रामीण विकास मंत्री सह जिला प्रभारी श्रवण कुमार मीडिया से रू-ब-रू हुए.

नशामुक्ति को लेकर शनिवार को बनी ऐतिहासिक मानव शृंखला में सद्भावना चौक पर श्री कुमार ने आम लोगों के साथ मिल कर मानव शृंखला में खुद भी एक कड़ी जोड़ी. उन्होंने कहा कि नशामुक्ति के लिए राज्य सरकार ने मानव शृंखला के रूप में जो संकल्प लिया. उसे पूरी दुनिया याद करेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी के फैसले को लेकर बिहार की जनता से मानव शृंखला में सहभागिता की अपील की थी. इसी को लेकर आज आम जनता ने अपने घरों से निकलकर एक लकीर खिंची है. इससे पहले समाज में ऐसी बड़ी लकीर नहीं खिंची गयी. महात्मा गांधी ने भी कहा था कि यदि मुझे एक दिन के लिए तानाशाह बना दिया जाये.
तब मैं सबसे पहले शराब को बंद करूंगा. नशामुक्ति के लिए बिहार से अभियान शुरू हुआ है. इसे पूरे देश में भी शुरू किया जाना चाहिए. प्रभारी मंत्री ने सामाजिक हित के प्रति उठाये गये नेक कदम में सभी वर्गों व धर्मों के लोगों की सहभागिता और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. जिला के सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व आम जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनता नये साल में सूबे के विकास, आपसी भाईचारा व प्रेम के साथ आगे बढ़ते रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें