हिसुआ : नगर पंचायत के सफाईकर्मियों में नशामुक्ति का जोश और उत्साह दिखा. नगर के मार्गों व चौकों की साफ-सफाई के बाद सफाईकर्मी तैयार होकर मानव शृंखला में भाग लेने राजगीर रोड पहुंचे और शृंखला बनायी. सफाईकर्मियों ने कहा कि सरकार का शराबबंदी का फैसला हम गरीब के परिवारों के हित में है. आज हम खुशहाल हैं.
हम स्वेच्छा से उत्साह के साथ इस अभियान से जुड़े हैं. बाद में भी इस तरह के काम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे. सफाईकर्मी अनिल राजवंशी, विजय दास, छोटू डोम, छोटे दास, धर्मेंद्र रविदास, बुधन रविदास, पवन दास, संजय रविदास, मुन्नी डोम, सुखदेव दास आदि ने उत्साह दिखाया और अभियान को सार्थक बताया.