Advertisement
महिलाओं ने माहौल को उत्सव में बदला
नशाबंदी. शहर के कन्हाई इंटर स्कूल से जमुई बॉर्डर तक 32 किलोमीटर का हुआ पूर्वाभ्यास अधिकारियों-कर्मचारियों व व्यवसायियों के घर की महिलाओं ने किया पूर्वाभ्यास मानव शृंखला के पूर्वाभ्यास में अधिकारी दिखे तत्पर नवादा नगर : 21 जनवरी को नशामुक्ति के पक्ष में आयोजित मानव शृंखला को लेकर जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में गतिविधियां […]
नशाबंदी. शहर के कन्हाई इंटर स्कूल से जमुई बॉर्डर तक 32 किलोमीटर का हुआ पूर्वाभ्यास
अधिकारियों-कर्मचारियों व व्यवसायियों के घर की महिलाओं ने किया पूर्वाभ्यास
मानव शृंखला के पूर्वाभ्यास में अधिकारी दिखे तत्पर
नवादा नगर : 21 जनवरी को नशामुक्ति के पक्ष में आयोजित मानव शृंखला को लेकर जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में गतिविधियां तेज रहीं. शहर में महिलाओं व छात्राओं ने लगभग छह किलोमीटर की मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास कर नशामुक्ति अभियान में महिलाओं की सशक्त भागीदारी का संदेश दिया.
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की पत्नी के साथ-साथ तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यवसायियों के घर की महिलाएं व छात्रों ने उत्साह पूर्वक मानव शृंखला के पूर्वाभ्यास में भाग लिया. रंग-बिरंगे गुब्बारे व जागरूकता गीत ने माहौल को उत्सव में बदल दिया. डीएम मनोज कुमार ने मानव शृंखला में उपस्थित महिलाओं को धन्यवाद देते हुए 21 जनवरी को अपने पूरे परिवार के साथ नशामुक्ति के पक्ष में आयोजित मानव शृंखला में भाग लेने हेतु अपील भी की. कन्हाई इंटर स्कूल नवादा से जमुई बॉर्डर तक मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास किया गया. पूर्वाभ्यास में जिले के सरकारी व निजी विद्यालयों सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. गौरतलब है कि मानव शृंखला की तैयारियों के क्रम में अब तक का सबसे लंबा लगभग 32 किलोमीटर मानव शृंखला का पूर्वाभ्यास किया गया. जिला पदाधिकारी स्वयं सभी पूर्वाभ्यास कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग करते पाये गये. पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन भी काफी सक्रिय दिखे. अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार सहित पदाधिकारियों की पूरी टीम नवादा से पकरीबरावां तक दौरा कर पूर्वाभ्यास के दौरान पायी गयी खामियों को भी अच्छी तरह से परखा. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी नवादा द्वारा जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदन भी उपलब्ध कराया गया है. पूर्वाभ्यास के दौरान यह पाया गया कि बार-बार निर्देश देने के बावजूद कुछ स्थानों पर पांचवीं से नीचे वर्ग के बच्चों को भी मानव शृंखला में शामिल कर लिया गया था. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संबंधित डीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नवादा, पकरीबरावां, वारिसलीगंज सहित संबंधित प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछा है.
डीएम ने दिया संदेश नशा के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा इतिहास का हिस्सा बनने का मौका हम सभी को मिला है. इसे मिल कर सफल बनायेंगे. ये बातें डीएम मनोज कुमार ने कहीं.
मानव शृंखला के पूर्वाभ्यास का आयोजन भगत सिंह चौक से लेकर जमुई के बॉर्डर आढ़ा तक 32 किलोमीटर के दायरे में किया गया. इस दौरान 21 जनवरी को मानव शृंखला के समय आनेवाली कठिनाईयों के बारे में जानने समझने का मौका मिला. किस प्रकार से समय प्रबंधन करते हुए 12 बज कर 15 मिनट से पहले तक निर्धारित स्थान पर पहुंचने के साथ ही हाथों में हाथ थाम कर नशामुक्त बिहार के अभियान के दूसरे चरण की नींव रखेंगे, जिसमें लोग स्वेच्छा से शराब को ना कहेगा. सुबह से ही नगर क्षेत्र के साथ ही ग्रामिण क्षेत्रों में लोगों को सड़कों पर लाकर उन्हें पंक्तिबद्ध करने के काम में स्कूल के शिक्षक व अधिकारी जुटे रहे.
बायीं तरफ से लगेगी लाइन
पटना से आने के क्रम में पड़्नेवाले बायें तरफ से सड़क के नीचे से लाइन लगानी है. एक-दूसरे का हाथ आराम से पकड़ना हैं ताकि दोपहर सावा 12 बजे से एक बजे तक लोग हाथों में हाथ पकड़ कर खड़ा हो सके.
होर्डिंग/फ्लैक्स से पटा जिला
तोरणद्वार, हाइड्रोजन बैलून, जागरूकता रथ, होर्डिंग आदि से पूरे जिले के माहौल को उत्सव के माहौल में बदल दिया है. आकर्षक तरीके से सरकारी विज्ञापनों के साथ ही प्राइवेट संस्थान भी अपने-अपने बैनर पोस्टर लगा रहे हैं. साक्षरता कर्मियों द्वारा सदर प्रखंड क्षेत्र में सभी गांवों को जोड़नेवाली सड़कों के पास आकर्षक रूप से चिह्न दिये गये हैं.
नवादा नगर. मानव शृंखला के लिए बिहार का सबसे बड़ा पूर्वाभ्यास नवादा में देखने को मिला. नवादा से लेकर जमुई बॉर्डर आढ़ा तक पूर्वाभ्यास के दौरान मंगलवार को लोग सड़कों पर निकले. विभिन्न स्कूलों मॉडर्न रेसिडेंसियल स्कूल मिर्जापुर, अमर ज्योति पब्लिक स्कूल, दिल्ली सेंट्रल स्कूल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, गार्डेन पब्लिक स्कूल, कन्हाई इंटर स्कूल आदि के बच्चे लाइन पार मिर्जापुर से दूर कादिरगंज तक मानव शृंखला में लगे बच्चे पानी के लिए तरसते दिखे. पूर्वाभ्यास के क्रम में दो से तीन घंटों तक बच्चे सड़क पर थे.
इस क्रम में पानी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. डीएम मनोज कुमार ने निर्देश दिया है कि सभी रास्ते में पड़ने वाले स्कूलों के रसोइया बच्चों के लिए पानी की व्यवस्था करें. डीएम ने लोगों से पानी का बोतल लेकर मानव शृंखला में खड़ा होने की अपील की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement