23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धारदार हथियार से हुई रेणु की हत्या!

रेणु हत्याकांड की फॉरेंसिक टीम ने की जांच घटनास्थल से टीम ने संग्रह किये कई नमूने, ले गये साथ नवादा सदर : सोमवार की दोपहर अनंतपुरा में एसटीएफ जवान की पत्नी रेणु हत्याकांड के मामले में मंगलवार को पटना से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच की. जांच के दौरान कई वस्तुओं की बारीकी से जांच […]

रेणु हत्याकांड की फॉरेंसिक टीम ने की जांच
घटनास्थल से टीम ने संग्रह किये कई नमूने, ले गये साथ
नवादा सदर : सोमवार की दोपहर अनंतपुरा में एसटीएफ जवान की पत्नी रेणु हत्याकांड के मामले में मंगलवार को पटना से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच की. जांच के दौरान कई वस्तुओं की बारीकी से जांच कर टीम कई नमूने को संग्रह किये. वरीय वैज्ञानिक विनय कुमार के नेतृत्व में वैज्ञानिक सहायक लोकेश शंकर के साथ तीन सदस्यीय टीम अनंतपुरा स्थित घटनास्थल पहुंच कर सुबह नौ बजे से जांच शुरू की. लगभग दो घंटे तक किये जांच के दौरान टीम ने घटनास्थल वाले कमरे की बारीकी से जांच की. कमरे में पड़ी महिला की टूटी चूड़ी, खून के धब्बे व चादर पर खून के धब्बे सहित कई अन्य सामग्री के नमूने एकत्र किये.
जांच के दौरान टीम ने प्लेट व कप पर पड़े फिंगर प्रिंट के भी निशान लिये. जांच के दौरान टीम को कुछ ऐसे सबूत भी हाथ लगे, जिससे यह प्रमाणित होता है कि हत्यारों ने किसी तेज हथियार से रेणु की हत्या कर शव के पास घर का चाकू छोड़ दिया. जांच टीम रेणु के मोबाइल का कॉल डिटेल भी खंगालने में जुटी है. टीम ने घर के मुख्य दरवाजे के हैंडिल का भी फिंगर प्रिंट भी लिया. घर के दूसरे कमरे और अन्य स्थानों की भी बारीकी से जांच की. घटना स्थल से साक्ष्य प्राप्त कर उसे पटना ले जाने वाली टीम ने 15 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट आने की बात कही है. टीम को सहयोग कर रहे नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि जल्द ही हत्याकांड से जुड़े मामलों का खुलासा हो जायेगा. हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार की भी जांच हो रही है.
उन्होंने कहा कि किसी परिचित द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया है. जल्द ही हत्यारे गिरफ्तार किये जायेंगे. गौरतलब है कि नगर थाना क्षेत्र स्थित आनंदपुरा गांव में सोमवार को दिनदहाड़े घर में घुस कर एसटीएफ जवान सुनील प्रसाद यादव की पत्नी रेणु देवी (30 वर्ष) की हत्या कर दी गयी थी. पुलिस ने घर से ही शव बरामद किया था. इस मामले में मृतक के पति के बयान पर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
रात में पोस्टमार्टम के बाद सुबह गांव में हुआ अंतिम संस्कार: अपराधियों की घटना के शिकार हुई रेणु के शव का पोस्टमार्टम सोमवार की रात 11 बजे पुलिस की देखरेख में सदर अस्पताल में किया गया.
पोस्टमार्टम के बाद ही रात में ही शव लेकर परिजन पैतृक गांव महकार चले गये. परिजनों ने बताया कि सुबह में गांव के श्मशान घाट पर रेणु का अंतिम संस्कार किया गया. मृतक रेणु के अंतिम संस्कार के दौरान पूरा गांव उमड़ पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें