9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी प्रखंडों में बनेंगे मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र

सेविका-सहायिका व पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों पर होगी शीघ्र बहाली सेविका व सहायिकाओं को प्रदान की जायेगी चेकबुक की सुविधा सीडीपीओ हर हाल में पदस्थापन स्थान में ही अपना रखें आवास नवादा : सभी प्रखंडों में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हेतु शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराएं. ये बातें डीएम मनोज कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष […]

सेविका-सहायिका व पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों पर होगी शीघ्र बहाली

सेविका व सहायिकाओं को प्रदान की जायेगी चेकबुक की सुविधा
सीडीपीओ हर हाल में पदस्थापन स्थान में ही अपना रखें आवास
नवादा : सभी प्रखंडों में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण हेतु शीघ्र प्रस्ताव उपलब्ध कराएं. ये बातें डीएम मनोज कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में डीपीओ व सीडीपीओ के साथ आयोजित समीक्षा बैठक में कहीं. गौरतलब है कि सरकार के निर्देश के आलोक में सभी बाल विकास परियोजनाओं में एक-एक आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित किया जाना है. जहां आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित सभी छह गतिविधियों के साथ-साथ बच्चों के बैठने के लिए बेंच-डेस्क, फर्नीचर, साफ-सफाई सहित कई सुविधाएं बहाल की जायेंगी.
डीएम ने सेविका व सहायिका व पर्यवेक्षिका के रिक्त पदों पर बहाली हेतु जनवरी के प्रथम सप्ताह तक विज्ञापन प्रकाशित करवाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो आंगनबाड़ी केंद्र निजी भवन में चल रहे हैं, उसे सरकारी भवनों में जल्द से जल्द शिफ्ट करें. टीएचआर वितरण की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुछ जगहों पर नोटबंदी के कारण टीएचआर का वितरण नहीं हो पाया है. डीएम ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी केंद्रों की सभी सेविका व सहायिकाओं को चेक बुक की सुविधा उपलब्ध करवाया जाये, ताकि सामान को क्रय करने में आसानी हो सके. साथ ही इससे कैशलेश व्यवस्था को मजबूती भी मिलेगी.
मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना की समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि कुल 7067 फॉर्म बैंक को उपलब्ध कराया गया है. इसके विरुद्ध 2886 बांड निर्गत किया गया है. सीडीपीओ द्वारा बताया गया कि फाॅर्म की अनुपलब्धता के कारण फॉर्म नहीं भरा गया है. जिला पदाधिकारी मनोज कुमार ने शाखा प्रबंधक यूको बैंक को निर्देश दिया कि छह महीना के लिए 15 हजार फाॅर्म जल्द उपलब्ध करायें, साथ ही शेष बांड को निर्गत कर निष्पादित करें. परवरिश योजना अंतर्गत कुष्ठ व अनाथ बच्चों का पुन:
सर्वेक्षण करवाने का निर्देश सहायक निर्देशक बाल संरक्षण इकाई नवादा को डीएम ने दिया. डीएम ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया कि हर हाल में अपना आवासन अपने पदस्थापन स्थान में ही रखें. मुख्यालय से गायब रहने वाली सीडीपीओ पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बैठक में काफी विलंब से पहुंचने के कारण सीडीपीओ रोह का एक दिन का वेतन काटने के साथ स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया. बैठक में डीपीओ आइ सीडीएस मुकेश रंजन, सहायक निदेशिका बाल संरक्षण इकाई गीतांजलि प्रसाद, डीपीएम महिला विकास निगम ब्रजेश चंद्र सुधाकर, शाखा प्रबंधक यूको बैंक राजीव रंजन सहित सभी सीडीपीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें