Advertisement
प्रतियोगिता के लिए अभ्यास में जुटे स्कूली खिलाड़ी
नवादा नगर. जिले के स्कूलों में खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन द्वारा किये जा रहे पहल का असर दिख रहा है. सभी हाइस्कूलों को नवंबर के प्रत्येक शनिवार को स्कूल स्तर पर टीम बना कर मैच कराने का निर्देश दिया गया है. छठ की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर स्कूल के विद्यार्थियों […]
नवादा नगर. जिले के स्कूलों में खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन द्वारा किये जा रहे पहल का असर दिख रहा है. सभी हाइस्कूलों को नवंबर के प्रत्येक शनिवार को स्कूल स्तर पर टीम बना कर मैच कराने का निर्देश दिया गया है.
छठ की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर स्कूल के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. जिला मुख्यालय के कन्हाई इंटर स्कूल, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय आदि में खेल के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है. क्रिकेट, खो-खो, कबड्डी आदि की टीम का चयन किया गया है.
इन खिलाड़ियों द्वारा स्कूल में छुट्टी के बावजूद प्रैक्टिस किया जा रहा है. कन्हाई इंटर स्कूल में क्रिकेट की टीम बनाने के लिए नौवीं व 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच कई दौर का फ्रेंडली मैच कराने के बाद अंतिम रूप से 16 खिलाड़ियों को चुना गया है, जो जिला स्तर पर होने वाले जिला क्रिकेट एसोसिएशन की प्रतियोगिता में भी भाग लेंगे.
प्रत्येक शनिवार को खेल प्रतियोगिता कराने का निर्देश सदर एसडीओ राजेश कुमार द्वारा प्राचार्यों के साथ आयोजित बैठक में दिया गया था. बैठक में स्पष्ट कहा गया था कि जो इस प्रकार के आयोजन नहीं करायेंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी. स्कूल में यदि खेलों को बढ़ावा मिलता है तो निश्चित ही विद्यार्थियों की उपस्थिति भी स्कूलों में बढ़ेगी तथा शिक्षण का माहौल बदलेगा. स्कूल स्तर पर विभिन्न खेलों के लिए टीम का चयन करने के बाद इसकी प्रतियोगिता प्रखंड स्तर पर करायी जायेगी तथा यहां पर जीतने वाले खिलाड़ियों की टीम बनाकर जिला स्तर पर प्रतियोगिता कराने के लिए दिसंबर तक की कार्ययोजना बनायी गयी है.
सदर एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि शिक्षण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सभी को मिल कर प्रयास करने की जरूरत है. जिला मुख्यालय के गांधी इंटर स्कूल व कन्हाई इंटर स्कूल में निरीक्षण के बाद किये गये प्रयासों का सकारात्मक रिजल्ट मिला है. दोनों ही स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ी है. कन्हाई इंटर स्कूल द्वारा खिलाड़ियों के लिए खेल सामग्री की खरीदारी भी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement