Advertisement
मंझवे बिजली उपकेंद्र जल्द होगा चालू
33 हजार लाइन चालू, केवल 11 हजार वोल्ट के लाइन को चालू करना बाकी हिसुआ व मेसकौर के सैकड़ों गांवों को मिलेगी बेहतर बिजली हिसुआ : हिसुआ में मंझवे पहाड़ी के पास बन कर तैयार दूसरा नया विद्युत शक्ति उपकेंद्र अब जल्द ही चालू होगा. 33 हजार वोल्ट का लाइन चालू हो गया है अब […]
33 हजार लाइन चालू, केवल 11 हजार वोल्ट के लाइन को चालू करना बाकी
हिसुआ व मेसकौर के सैकड़ों गांवों को मिलेगी बेहतर बिजली
हिसुआ : हिसुआ में मंझवे पहाड़ी के पास बन कर तैयार दूसरा नया विद्युत शक्ति उपकेंद्र अब जल्द ही चालू होगा. 33 हजार वोल्ट का लाइन चालू हो गया है अब केवल 11 हजार वोल्ट के लाइन को चालू होना है.
काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. 11 हजार के तार को जोड़ने का काम आखिरी चरण में है. सुदूर गांवों को इससे जोड़ा गया है. लगभग दो साल में इसका निर्माण पूरा हुआ. इससे हिसुआ व मेसकौर के सैकड़ों गांवों को बेहतर बिजली मिलेगी. इस उपकेंद्र में छह फीडर लगाये गये हैं, जिसे विभिन्न क्षेत्र के गांवों को बिजली मिलेगी. पहले फीडर से मेसकौर के कटघरा, चंदावारा, सीतामढ़ी होते हुए तेतरिया गांव तक को बिजली मिलेगी.
दूसरे फीडर से नदसेना, जरहिया आदि को, तीसरे फीडर से हदसा तरफ के गांवों को, चौथे फीडर से भदसेनी, लटावर आदि गांवों को, पांचवे फीडर से तुंगी, मंझवे सहित आस-पास के गांवों को व छठे फीडर से बैजनाथपुर, शिवगंज, लालू नगर आदि गांवों को बिजली मिलेगी, जैसा कि जेइ अरविंद कुमार व बिजली कर्मी जानकारी दे रहे हैं. इस उपकेंद्र को गया जिले से बिजली मिलेगी.
इस तरह हिसुआ में अब नवादा व गया दोनों जिले की बिजली रहेगी. इससे हिसुआ स्थित पुराने उपकेंद्र को लोड भी कमेगा और क्षेत्र को अच्छी बिजली मिलेगी. बिजली जल्द मिलने की खबर से हिसुआ व मेसकौर के आम उपभोक्ताओं में खुशी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement