9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को दी गयी योजनाओं की जानकारी

नवादा सदर : भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा द्वारा जिले में एसबीआइ डिजिटल विलेज बनाये जाने की योजना है. बैंक द्वारा किसानों की कई योजनाओं की जानकारी गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में दी गयी. बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि बैंक कृषि […]

नवादा सदर : भारतीय स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा द्वारा जिले में एसबीआइ डिजिटल विलेज बनाये जाने की योजना है. बैंक द्वारा किसानों की कई योजनाओं की जानकारी गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में दी गयी. बैंक के शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि बैंक कृषि कार्यकलापों को ध्यान में रखते हुए किसानों की आवश्यकता के अनुसार कई नयी योजनाएं शुरू की है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए स्त्री शक्ति ट्रैक्टर ऋण, आस्ति समर्थित कृषि ऋण, बॉयलर प्लस, डेयरी प्लस जैसी योजनाएं लायी गयी हैं. उन्होंने कहा कि गांव में नकदी रहित कार्य प्रणाली में सुधार लाने और उन्हें डिजिटल बैंकिंग की ओर ले जाने की शुरुआत एक जुलाई 16 से की गयी है.

उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिले में भी किसानों के लिए वित्तीय वर्ष 2017 तक एसबीआइ डिजिटल विलेज बनाने की योजना है. किसानों को कृषि ऋण संबंधी जानकारी भी दी गयी. इस मौके पर फिल्ड ऑफिसर आलोक कुमार, बैंक सहायक नेहा कुमारी, जिला समन्वयक शैलेश कुमार के साथ ही किसान सुधीर ठाकुर, महेंद्र प्रसाद ने किसानों की समस्या का मामला उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें