सिरदला (नवादा) : नवादा जिले के सिरदला क्षेत्र स्थित ठेकाही रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर नक्सलियों के दस्ते ने मेसर्स सज्जन कंस्ट्रक्शन में कार्य कर रहे दो मजदूरों मीतु कुमार व नरेश पासवान को कब्जे में लेकर मारपीट करते हुए अगवा कर लिया. कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी की मांग को लेकर नक्सलियों ने सोमवार को दिनदहाड़े घटना को अंजाम दिया. हालांकि, घटना के दो घंटे बाद ही मजदूरों के मोबाइल फोन जब्त कर उन्हें धमकी देते हुए धमकी भरा परचा थमा कर छोड़ दिया.
लेकिन, इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत व्याप्त है. प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की पूर्वी जोनल कमेटी के पैड पर जारी फरमान में कहा गया है कि ठेकाही मोड़ पर जो भी रेललाइन का कार्य चल रहा है, उसे अविलंब बंद करो, नहीं तो संगठन द्वारा नक्सली कार्रवाई की जायेगी.