Advertisement
गरमी के बाद भी डटे रहे वोटर
सिरदला : पंचायत चुनाव गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के साथ संपन्न हुआ. सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक लोग कतारबद्ध होकर मतदान करते दिखे. जब तक धूप कम रही मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. अधिकतर मतदान केंद्रों पर दोपहर के बाद मतदाताओं की उपस्थिति थम सी गयी. इक्के दुक्के मतदान केंद्रों […]
सिरदला : पंचायत चुनाव गुरुवार को छिटपुट घटनाओं के साथ संपन्न हुआ. सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक लोग कतारबद्ध होकर मतदान करते दिखे. जब तक धूप कम रही मतदाताओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी. अधिकतर मतदान केंद्रों पर दोपहर के बाद मतदाताओं की उपस्थिति थम सी गयी. इक्के दुक्के मतदान केंद्रों पर दिखाई पड़ रहे थे. सिरदला पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 82 व 83 पर दोपहर दो बजे तक मात्र 150 मत ही डाले गये थे. इसके कारण ग्रामीणों ने काफी हंगामा भी किया. बूथ संख्या 44 व 45 पर प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा बूथ पर व्यवधान किया गया. परंतु किसी की एक न चली.
पल-पल की गतिविधियों पर थी नजर
सिरदला. प्रखंड कार्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष सुबह से ही कार्यरत रहा. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी कुमुद रंजन, अंचल अधिकारी सुरेश प्रसाद, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शशि रंजन, प्रखंड के वरीय पदाधिकारी ब्रजेश कुमार सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे. सभी क्षेत्र में हो रहे मतदान की पल-पल की गतिविधियों पर पैनी नजर रख रहे थे. शिकायतों व सुझावों का आदान-प्रदान होता रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement