प्रधान शिक्षक की मनमानी से क्षुब्ध छात्राओं का प्रदर्शन
धमौल : बच्चों के लिए लुभावनी योजना में प्रधान शिक्षक की मनमानी से क्षुब्ध उत्क्रमित मध्य विद्यालय जसत के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को जम कर हंगामा किया. विद्यालय परिसर में बात बनते न देख छात्र-छात्राओं ने प्रखंड कार्यालय की ओर रुख किया व बीडीओ कार्यालय के समीप डटे गये. बीडीओ के प्रखंड कार्यालय में नहीं होने का अफसोस बच्चों को हुआ.
आठवीं की संगीता कुमारी, सुनीता कुमारी, सातवीं की नीतू कुमारी, नीरू कुमारी, रूकसार, नाजमी परवीन, छठी की प्रीति कुमारी, पांचवीं की सोनी कुमारी, सावित्री कुमारी आदि ने बताया कि प्रधान शिक्षक द्वारा मनमाने ढंग से छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि बांटी जा रही है. किसी को मात्र छात्रवृत्ति की राशि मिली तो किसी को पोशाक की. कुछ को तो कोई राशि नहीं मिली.
इधर, प्रधान शिक्षक रणवीर कुमार ने बताया कि विद्यालय में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण निर्धारित तिथि को पर्यवेक्षक जयमिला कुमारी की उपस्थिति में की गयी है. कहीं कोई हेरफेर नहीं किया गया है.
उधर, राजकीय मध्य विद्यालय, ढोढ़ा में भी पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण में मनमानी बरतने का आरोप ग्रामीणों व छात्र छात्राओं ने लगाया है. बीइओ को आवेदन देकर छात्र राजन कुमार, चंदन कुमार, सनोज कुमार, निशा कुमारी, शबनम कुमारी, स्मिता कुमारी ने बताया कि नियमित छात्र होने के बावजूद प्रधान शिक्षक ने नामांकन पंजी में नाम न होने का हवाला दे राशि देने से इनकार कर दिया है.