फतेहपुर में शिक्षा की आड़ में शराब का धंधा, एक गिरफ्तारविद्यापीठ प्री-प्राइमरी टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर से 18 कार्टन में देशी शराब बरामदफोटो-6 फतेहपुर 1-बरामद शराब व दुकान.फतेहपुर. स्थानीय पुलिस ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी के घोषणा के 24 के अंदर भारी सफलता प्राप्त की. बुधवार को फतेहपुर थानाप्रभारी लालमणि दूबे को सूचना मिली कि पहाड़पुर स्थित एक दुकान में भारी मात्रा में देशी व अंगरेजी शराब की बिक्री कि जा रही है. इस पर एएसआइ रामाकांत राम को पुलिस बल के साथ भेजा गया. फतेहपुर-पहाड़पुर रोड स्थित एक मकान में विद्यापीठ प्री-प्राइमरी टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर के प्रधान कार्यालय का बोर्ड लगा हुआ था. मकान में तलाशी ली गयी, तो 18 कार्टन देशी शराब के पाउच बरामद हुए. एक पाउच दो सौ एमएल का है. साथ ही, एक धंधेबाज को गिरफ्तार भी किया गया. की जांच किया गया,तो उसके पास से 18 कार्टुन देशी शराब के 200 एमएल का पाउच बरामद किया गया. साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. थानाप्रभारी लालमणि दुबे ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति फतेहपुर मोरहे निवासी सुनील कुमार यादव है. जो पूर्ण विकलांग है. वही पुलिस सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार एक कार्टुन में 48 पाउच रहता है.
BREAKING NEWS
फतेहपुर में शक्षिा की आड़ में शराब का धंधा, एक गिरफ्तार
फतेहपुर में शिक्षा की आड़ में शराब का धंधा, एक गिरफ्तारविद्यापीठ प्री-प्राइमरी टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर से 18 कार्टन में देशी शराब बरामदफोटो-6 फतेहपुर 1-बरामद शराब व दुकान.फतेहपुर. स्थानीय पुलिस ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी के घोषणा के 24 के अंदर भारी सफलता प्राप्त की. बुधवार को फतेहपुर थानाप्रभारी लालमणि दूबे को सूचना मिली कि पहाड़पुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement