अनाज से भरा पिकअप वैन पकड़ाया फोटो-काशीचक/13कैप्शन- जब्त अनाज लदा वैनप्रतिनिधि4काशीचकशाहपुर ओपी क्षेत्र के शाहपुर चौक पर बुधवार को खाद्यान्न को बेचे जाने के लिए जा रहे अनाज से भरा मैजिक पिकअप को गश्ती में गये पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. इसका नंबर 02डबलू 9470 है, जो जगदीशपुर गांव के डीलर का बताया जाता है. इसकी सूचना काशीचक एमओ व बीडीओ को दी गयी. जांच के क्रम में शाहपुर ओपी प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि विभागीय स्तर पर एमओ व काशीचक बीडीओ जुल्फिकार आदिल का अनुसंधान चल रहा है़ समाचार लिखे जाने तक इस मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है. जगदीशपुर के ग्रामीणों का कहना है कि पीडीएस दुकानदार द्वारा लाभुकों को राशन नहीं दिये जाने व कम वजन की शिकायत कई बार अधिकारियों से की गयी थी़ बुधवार की सुबह दुकानदार कृष्णबल्लभ चौधरी एक पिकअप पर 35 बोरा अनाज लाद कर कालाबाजारी में बेचने जा रहे थे, तभी ग्रामीणों ने शाहपुर ओपी को सूचना दी, तब पुलिस ने खाद्यान्न से भरे पिकअप को पकड़ लिया है़
BREAKING NEWS
अनाज से भरा पिकअप वैन पकड़ाया
अनाज से भरा पिकअप वैन पकड़ाया फोटो-काशीचक/13कैप्शन- जब्त अनाज लदा वैनप्रतिनिधि4काशीचकशाहपुर ओपी क्षेत्र के शाहपुर चौक पर बुधवार को खाद्यान्न को बेचे जाने के लिए जा रहे अनाज से भरा मैजिक पिकअप को गश्ती में गये पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. इसका नंबर 02डबलू 9470 है, जो जगदीशपुर गांव के डीलर का बताया जाता है. इसकी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement