31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ शक्षिकों की सेवा हुई बरखास्त

नौ शिक्षकों की सेवा हुई बरखास्त सोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बिहारशरीफ नालंदा के बीएड की डिग्री को अमान्य होने पर की गयी कार्रवाई नवादा (नगर).शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा सोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बिहारशरीफ नालंदा के बीएड की डिग्री को अमान्य घोषित किये जाने के बाद जिले में कार्यरत नौ शिक्षकों को सेवा से […]

नौ शिक्षकों की सेवा हुई बरखास्त सोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बिहारशरीफ नालंदा के बीएड की डिग्री को अमान्य होने पर की गयी कार्रवाई नवादा (नगर).शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव द्वारा सोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, बिहारशरीफ नालंदा के बीएड की डिग्री को अमान्य घोषित किये जाने के बाद जिले में कार्यरत नौ शिक्षकों को सेवा से बरखास्त कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के जिला स्थापना कार्यालय से निर्गत पत्र के अनुसार 34 हजार 540 कोटि के अंतर्गत कार्यरत प्रारंभिक विद्यालयों के नौ सहायक शिक्षकों को सेवा से बरखास्त किया गया है. 23 मई 2015 को प्रधान सचिव के ज्ञापांक के तहत सोगरा कॉलेज ऑफ एजुकेशन की बीएड डिग्री की मान्यता रद्द कर दी गयी थी. संबंधित बीएड कॉलेज की डिग्री के आधार पर नियुक्त शिक्षकों को तीन फरवरी 2016 के संबंध में अपना पक्ष रखने का पत्र दिया गया था. संबंधित शिक्षकों द्वारा दिये गये स्पष्टीकरण संतोषजनक व मान्य नहीं पाये जाने के बाद कार्यालय पत्रांक 25 फरवरी 2016 द्वारा द्वितीय स्पष्टीकरण की मांग की गयसी थी. द्वितीय स्पष्टीकरण अस्वीकार्य पाये जाने के कारण संबंधित नौ शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय डुमरावां के कृष्णनंदन प्रसाद मेहता, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दर्शन गोविंदपुर के दिनेश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अंबिका बिगहा नवादा के यदुनंदन प्रसाद, मध्य विद्यालय पड़पा नारदीगंज के शैलेंद्र कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय विश्वनाथपुर काशीचक के रंजन कुमार सिन्हा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करतारा पकरीबरावां के सुनील कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय धुरिहार हिसुआ के विजय कुमार शर्मा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिधौली हिसुआ के शमीम अहमद परवेज, उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्यामदेव पकरीबरावां के शौकत अली खां को सेवा से बरखास्त कर दिया गया है. स्थापना डीपीओ एसके मंडल ने बताया कि बिहारी सरकारी सेवक नियमावली 2005 संशोधित नियम 14 के तहत निर्गत तिथि से उपरोक्त नौ शिक्षकों की सेवा बरखास्त की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें