36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुविधा. वर्षों से सही स्थल का चयन नहीं होने के कारण रूका काम हुआ शुरू

सुविधा. वर्षों से सही स्थल का चयन नहीं होने के कारण रूका काम हुआ शुरू प्रेस भवन बनेगा सूचना का केंद्र जिला मीडिया व सूचना कर्मचारियों के बीच जन संचार की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए प्रेस भवन का निर्माण शुरू हो गया है. नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक के मंगर बिगहा […]

सुविधा. वर्षों से सही स्थल का चयन नहीं होने के कारण रूका काम हुआ शुरू प्रेस भवन बनेगा सूचना का केंद्र जिला मीडिया व सूचना कर्मचारियों के बीच जन संचार की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए प्रेस भवन का निर्माण शुरू हो गया है. नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नंबर एक के मंगर बिगहा क्षेत्र में प्रेस क्लब का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य के संपन्न होने के बाद सूचना के आदान प्रदान में यह भवन सहायक साबित होगा. फोटो-नवादा/6कैप्शन- निर्माणाधीन भवननवादा (नगर)मीडिया जगत में काम करने वालों व सूचना कर्मचारियों के बीच जन संचार की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रेस भवन का निर्माण कराया जा रहा है. वर्षों से यह काम सही स्थल का चयन नहीं होने के कारण रूका हुआ था. जिला प्रशासन की अनुमति के बाद बिहर स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा बिल्डिंग निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है. सूचना के प्रचार प्रसार को व्यापक रूप देने के लिए प्रेस भवन बेहतर उदाहरण साबित हो पायेगा. प्रेस भवन को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जा रहा है. ताकि सूचनाओं का बेहतर तरीके से आदान प्रदान किया जा सके. दो मंजिला होगा भवनभवन निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है. प्रेस भवन में संवाद कक्ष, कार्यालय कक्ष, मुख्य क्षेत्र आदि कुल मिला कर लगभग 22 सौ स्कवायर फुट में इस दो मंजिला भवन का निर्माण होगा. वार्ड एक के मंगर बिगहा क्षेत्र में निर्माण कार्य किया जा रहा है. प्रेस बैठक के लिए यह बेहतर स्थान बनेगा. जिले में प्रेस भवन निर्माण के लिए रुपये उपलब्ध कर दिये गये है. भवन में लाइब्रेरी, विश्राम करने की व्यवस्था सहित कई अन्य सुविधाएं रहेंगी. लगभग 80 लाख रुपये होंगे खर्च प्रेस भवन निर्माण में 77 लाख 12 हजार रुपये खर्च किये जाने है. यह राशि स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड को उपलब्ध करा दिया गया है. भवन निर्माण में नक्शे के अनुसार सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. हालांकि, भवन निर्माण के स्थल को लेकर स्थानीय पत्रकार प्रारंभ से अपनी असहमति जताते रहे हैं. वर्तमान समय में वार्ड नंबर एक का यह क्षेत्र शहर से काफी दूर है. यहां तक पहुंचना संवाददाताओं के लिए मुश्किल भरा काम है. सरकारी कार्यालय मुख्य रूप से शहरी क्षेत्रों में समाहरणालय के इर्द गिर्द है. लगभग सभी प्रमुख समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों के कार्यालय इसी क्षेत्र में है. ऐसे हालात में प्रेस भवन को बाजार से काफी दूर बनाने से इसका समुचित लाभ स्थानीय मीडियाकर्मी कम ही उठा पायेंगे. वर्तमान समय में जहां प्रेस भवन बनाया जा रहा है उसी के पास बाल अनाथालय भी बना हुआ है, जो दूरी के कारण बंद पड़ा हुआ है. स्थानीय पत्रकार इसको लेकर सवाल उठा रहे है कि आने वाले दिनों में यह भवन भी दिखावे का केंद्र बनकर रह जायेगा. प्रेस दिवस तक बन कर तैयार होने की संभावनाप्रेस भवन का निर्माण प्रेस दिवस तक हो जाने की बात प्रशासन द्वारा कही जा रही है. निर्माण कार्य को तेजी से किया जा रहा है. प्रेस भवन बन कर तैयार होने के बाद मीडिया व सूचना कर्मियों के लिए प्रेस बैठक व अन्य प्रकार की सूचनाओं का आदान प्रदान करने में बेहतर होगी. मिली जानकारी के अनुसार प्रेस भवन में केयर टेकर व अन्य कर्मचारियों भी नियुक्त की जायेगी.क्या कहते हैं अधिकारीप्रेस भवन निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. प्रेस दिवस तक भवन बन कर तैयार होने की संभावना है. नगर पर्षद क्षेत्र में बड़ा भू-भाग मिलना मुश्किल भरा काम होता है. विकसित हो रहे क्षेत्र मंगरबिगहा में प्रेस भवन बन रहा है. भवन को सभी प्रकार की सुविधाओं से युक्त बनाया जायेगा. परिमल कुमार, जिला सूचना व जन संपर्क पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें