21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहल. स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर में बनेंगे 237 शौचालय

पहल. स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर में बनेंगे 237 शौचालय 146 शौचालय के लिए कार्यादेश जारी95 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में भेजे गये 75-75 सौ रुपयेनगर पर्षद के वार्ड पार्षदों की अनुशंसा पर शौचालय निर्माण के लिए घरों को किया गया है चिह्नित प्रतिनिधि4नवादा (सदर)नगर पर्षद क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र […]

पहल. स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर में बनेंगे 237 शौचालय 146 शौचालय के लिए कार्यादेश जारी95 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में भेजे गये 75-75 सौ रुपयेनगर पर्षद के वार्ड पार्षदों की अनुशंसा पर शौचालय निर्माण के लिए घरों को किया गया है चिह्नित प्रतिनिधि4नवादा (सदर)नगर पर्षद क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत 237 शौचालय का निर्माण करने की तैयारी शुरू हो गयी है. नगर पर्षद ने 146 शौचालय के लिए कार्यादेश जारी कर दिया है. वहीं, 95 लाभुकों के खाते में शौचालय निर्माण के लिए प्रथम किस्त के रुपये भेज दिये गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पर्षद नवादा के क्षेत्र में 237 शौचालय निर्माण कराया जाना है. पिछले छह माह से जारी अभियान के बाद नगर पर्षद की ओर से 237 में से 146 शौचालयों के लिए कार्यादेश जारी कर दिया गया है. जबकि, 95 लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए प्रथम किस्त की राशि के रूप में 75 सौ रुपये उनके खातों में भेज दिये गये हैं. इस अभियान को गति देने के लिए सभी वार्ड पार्षदों व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि प्रथम किस्त की प्राप्त राशि के बाद तैयार शौचालय की फोटो उपलब्ध कराने के बाद स्थलीय जांच की जायेगी. इसके बाद द्वितीय किस्त के रूप में 45 सौ रुपये दिया जायेगा. अभियान में नगर पर्षद वैसे घरों में शौचालय का निर्माण करा रही है, जो आर्थिक रूप से पिछड़े हैं. पैसों की कमी के कारण शौचालय का निर्माण नहीं करा पा रहे हैं. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर पर्षद के सभी 33 वार्ड पार्षदों के अनुशंसा के आधार पर ही संबंधित वार्ड में वैसे लोगों के घर शौचालय निर्माण किया जा रहा है. जिनके घरों में वर्षों से शौचालय नहीं था. शहर मे बनेंगे कम्युनिटी व पब्लिक टॉयलेटस्वच्छता अभियान के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्राप्त राशि से शहर में दो कम्युनिटी टॉयलेट व दो पब्लिक टॉयलेट सुपर डीलक्स का निर्माण कराया जा रहा है. इन टॉयलेटों के निर्माण के लिए नगर पर्षद की ओर से स्थलीय चयन किया गया है. जल्द ही इसे पीटीपी मोड में निविदाधारी के साथ एग्रीमेंट कर डीलक्स शौचालस बनाने का कार्यादेश दिया जायेगा. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि कम्युनिटी टॉयलेट के लिए प्रति टॉयलेट पांच लाख तीन हजार रुपये व पब्लिक सुपर डीलक्स टॉयलेट के लिए प्रति टॉयलेट 14 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. उन्होंने बताया कि जिला निबंधन कार्यालय के समीप खाली भू-भाग पर व स्टेडियम रोड में मत्स्य कार्यालय के पास कम्युनिटी व पब्लिक डीलक्स शौचालय निर्माण कराने के लिए स्थल का चयन किया गया है. परंतु पीडब्लूडी व मत्स्य विभाग द्वारा दोनों मामलों में अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी नहीं किये जाने के कारण निर्माण की शुरुआत नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि निविदाधारी द्वारा खुद के पैसे से ही टॉयलेट डीलक्स टॉयलेट का निर्माण कराया जाना है. ऐसी स्थिति में एनओसी से नहीं मिलने पर राशि ब्रेक होने की संभावना लग सकती है. बरगैनिया पैइन पर बनेगा सब्जी बाजार व टॉयलेटसरकार के दिशा निर्देश के बाद नगर पर्षद क्षेत्र में बरगैनिया पैइन की खाली भू-भाग पर सब्जी बाजार व टॉयलेट का निर्माण कराने का निर्णय लिया है. बुधवार को नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि बरगैनिया पैइन की साफ-सफाई कराने के बाद उस पर निकले स्थान पर सब्जी विक्रेता के लिए स्टॉल का निर्माण करने संबंधी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. जल्द ही राहगीरों के लिए टॉयलेट व स्थानीय निवासियों के लिए सब्जी बाजार का निर्माण कराने के लिए नगर पर्षद की ओर से पहल शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें