सुविधा के लिए सात अलग-अलग काउंटर पर स्वास्थ्यकर्मी रहे तैनात
प्रतिनिधि रजौली
अनुमंडलीय अस्पताल में सोमवार को प्रभारी डीएस डॉ दिलीप कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया गया. इस दौरान अस्पताल में सभी व्यवस्थायें चुस्त-दुरुस्त दिखायी दी. प्रत्येक माह की नौ तारीख को लगने वाला शिविर रक्षाबंधन व अगले दिन रविवार रहने के कारण इस माह 11 तारीख को लगाया गया. इस दौरान अनुमंडलीय अस्पताल में 75 गर्भवती महिलाओं की जांच की गयी. चिकित्सकों की टीम ने अस्पताल में दूर-दराज के गांवों से आयी गर्भवती महिलाओं की जांच कर रहन-सहन की जानकारी दी. उनके खान पान पर विशेष ध्यान रखने का दिशा निर्देश दिया. वहीं गर्भवती महिलाओं की सुविधाओं के दृष्टिकोण से सात विभिन्न प्रकार के विशेष काउंटर बनाये गये थे. इस दौरान अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार ने सभी गर्भवती महिलाओं को बंद पैकेट में रसगुल्ला, लिट्टी, मूंगदाल, गुड डे बिस्कुट व केला आदि नाश्ता के रूप में दिया. प्रभारी उपाधिक्षक ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण जांच व रहन-सहन के बारे में बताया जाता है. साथ ही महिलाओं को आयरन की गोलियां देकर उचित खान-पान के बारे में बताया जाता है. साथ ही ब्लड की विभिन्न प्रकार की जांच की गयी व सभी महिलाओं के स्वास्थ्य जांच कर उचित दवाइयां दी गयी. इस मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल की जांच टीम में डॉ. इलिका भारती, डॉ. मो. अनीश गुलाम, डॉ राघवेन्द्र भारती, डॉ. अभिप्राय चौधरी, लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार, परिवार नियोजन परामर्शदाता राकेश कुमार, जीएनएम अनिल पासवान, पुनिता कुमारी, नवीता कुमारी, अर्चना कुमारी, ज्योति कुमारी, नूतन कुमारी व दर्जनों जीएनएम व एएनएम छात्राएं मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

