Advertisement
जिले में सभी दस्तावेज नवीसों के लिखे कागजात का निबंधन बंद
नवादा (सदर) : बिहार दस्तावेज नवीस संघ की दो दिवसीय हड़ताल को निबंधन विभाग ने गंभीरता से लिया है. दो दिनों के हड़ताल पर जानेवाले दस्तावेज नवीसों को भेजी गयी नोटिस के बाद अब तक कोई भी जवाब नहीं मिल पाने की स्थिति में निबंधन विभाग ने ऐसे दस्तावेज नवीसों के कागजात का निबंधन करना […]
नवादा (सदर) : बिहार दस्तावेज नवीस संघ की दो दिवसीय हड़ताल को निबंधन विभाग ने गंभीरता से लिया है. दो दिनों के हड़ताल पर जानेवाले दस्तावेज नवीसों को भेजी गयी नोटिस के बाद अब तक कोई भी जवाब नहीं मिल पाने की स्थिति में निबंधन विभाग ने ऐसे दस्तावेज नवीसों के कागजात का निबंधन करना बंद कर दिया है.
निबंधन विभाग के महानिरीक्षक के निर्देश के बाद जिले में दस्तावेज नवीसों के लिखे कागजात से जमीन मकान का निबंधन के बजाय मॉडल डीड से निबंधन कराने का निर्देश दिया गया है. सोमवार से यह व्यवस्था लागू कर दी गयी है. इसके कारण जिले भर में कार्यरत सभी दस्तावेज नवीसों के लिखे कागजात का निबंधन कार्य बंद कर दिया गया है. सीधे तौर पर मानें तो वित्तीय वर्ष 16-17 से निबंधन कार्य बगैर मुंशी के कराना पड़ेगा. सीधे तौर पर विभाग ने दस्तावेज नवीसों का लाइसेंस रद्द करने के बजाय छुट्टी कर दी है.
पता चला है कि सोमवार से मॉडल डीड नामक एक फॉर्म जिला निबंधन कार्यालय के मे आइ हेल्प यू काउंटर पर 10 रुपये जमा कर निबंधन करानेवाले लोगों को प्राप्त करना होगा. ये फॉर्म क्रेता व विक्रेता दोनों मिलकर उसे पूरी तरह फिल्प करेंगे. इसके बाद निबंधन शुल्क की राशि सीधे कार्यालय में जमा ली जायेगी और निबंधन कार्य पूरा किया जायेगा. इस कार्य में दस्तावेज नवीस की कही से भी संलिप्ता नहीं होने दिया जायेगा. विभाग द्वारा सोमवार से लागू की गयी
इस व्यवस्था का दस्तावेज नवीस संघ ने कड़ा विरोध किया है. मॉडल डीड से निबंधन होने के बाद जिले में स्थायी तौर पर कार्य करने वाले लगभग दौ सौ से अधिक दस्तावेज नवीस बेरोजगार हो जायेंगे. इसके साथ-साथ निबंधन कार्य के लिए लगने वाले स्टांप की भी बिक्री काफी प्रभावित होगी. पहले दिन इस व्यवस्था के तहत कोई भी निबंधन कार्य नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement